Kathal web series । कटहल एक्शन एवं कॉमेडी से भरपूर कटहल वेब सीरीज OTT प्लेटफार्म Netflix पर रिलीज सान्या मल्होत्रा web series मे कटहल के मामले को सुलझाऐगी ।

 यशोवर्धन की kathal web series OTT प्लेटफॉर्म पर हुई रिली जाने वेब सीरीज की कहानी एव स्टार कास्ट । kathal web series in Netflix. ।

यशोवर्धन के निर्देशन मे बनी kathal web series शुक्रवार 19 मई   2023 को Netflix पर रिलीज हुई है । इस वेबसिरिज मे सान्या मल्होत्रा मुख्य भूमिका मे नजर आ रही है । वेब सीरीज की कहानी एक सच्ची घटना पर आधारीत है ।

Kathal web series

कटहल वेबसीरीज की कहानी (kathal web series story in hindi)

कटहल वेबसीरीज की कहानी अशोक मिश्रा और यशोवर्धन मिश्रा ने लिखी है । कहानी मे एक स्थानीय राजनेता(विजय राज) के कटहल के पेङ से दो कटहल गायब हो जाते है । जिस पर विजय कुमार रिर्पोट दर्ज करा देते है, और पुलिस की एक बङी टीम kathal को ढूढने मे लग जाती है । इन कटहलो पर 10 हजार रूपये का इनाम रखा जाता है ,जिसके कारण पुलिस के साथ-साथ सभी नगर वासी भी इसे ढुढना शुरू कर देते है । 

Kathal web series मे राजपाल एक पत्रकार का रोल कर रहे है जो कटहल के गायब होने की खबर की रिपोर्टिंग करते नजर आ रहे है ।

Kathal movie in hindi

कटहल वेब सीरीज का टीजर (kathal web series teser)

वेब सीरीज का टीजर बहुत ही फनी अंदाज मे एक्शन से भरपुर  रिलीज हुआ है जिसमे शुरूआत मे पत्रकार ( राजपाल यादव)  दीवार पर चढकर पूछते हैं कि कुछ तो बता दो मैम क्या मामला है  । अगले सीन मे पुलिस को एक व्यक्ति पेङ की तरफ इशारा करते हुए कहता है  15-15 कीलो के दो कटहलो के गायब होने की जानकारी देता है  । इसके बाद महिला ऑफिसर कहती है कि यह तो कोई मामला ही नही बनता है ।

इसके अगले सीन मे उच्च पुलिस अधिकारी के कहने पर महिला ऑफिसर व उसकी टीम इस अजीब मामले को सुलझाने एवं खुद को साबित करने के लिए लग जाती है ।

कटहल वेब सीरीज के स्टार कास्ट

सान्या मल्होत्रा- एक पुलिस अधिकारी ।

विजय राज - नेता जिनके पेङ से कटहल गायब हुए है ।

राजपाल यादव पत्रकार 

अन्त जोशी

नेहा सराफ


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ