यशोवर्धन की kathal web series OTT प्लेटफॉर्म पर हुई रिली जाने वेब सीरीज की कहानी एव स्टार कास्ट । kathal web series in Netflix. ।
यशोवर्धन के निर्देशन मे बनी kathal web series शुक्रवार 19 मई 2023 को Netflix पर रिलीज हुई है । इस वेबसिरिज मे सान्या मल्होत्रा मुख्य भूमिका मे नजर आ रही है । वेब सीरीज की कहानी एक सच्ची घटना पर आधारीत है ।
कटहल वेबसीरीज की कहानी (kathal web series story in hindi)
कटहल वेबसीरीज की कहानी अशोक मिश्रा और यशोवर्धन मिश्रा ने लिखी है । कहानी मे एक स्थानीय राजनेता(विजय राज) के कटहल के पेङ से दो कटहल गायब हो जाते है । जिस पर विजय कुमार रिर्पोट दर्ज करा देते है, और पुलिस की एक बङी टीम kathal को ढूढने मे लग जाती है । इन कटहलो पर 10 हजार रूपये का इनाम रखा जाता है ,जिसके कारण पुलिस के साथ-साथ सभी नगर वासी भी इसे ढुढना शुरू कर देते है ।
Kathal web series मे राजपाल एक पत्रकार का रोल कर रहे है जो कटहल के गायब होने की खबर की रिपोर्टिंग करते नजर आ रहे है ।
कटहल वेब सीरीज का टीजर (kathal web series teser)
वेब सीरीज का टीजर बहुत ही फनी अंदाज मे एक्शन से भरपुर रिलीज हुआ है जिसमे शुरूआत मे पत्रकार ( राजपाल यादव) दीवार पर चढकर पूछते हैं कि कुछ तो बता दो मैम क्या मामला है । अगले सीन मे पुलिस को एक व्यक्ति पेङ की तरफ इशारा करते हुए कहता है 15-15 कीलो के दो कटहलो के गायब होने की जानकारी देता है । इसके बाद महिला ऑफिसर कहती है कि यह तो कोई मामला ही नही बनता है ।
इसके अगले सीन मे उच्च पुलिस अधिकारी के कहने पर महिला ऑफिसर व उसकी टीम इस अजीब मामले को सुलझाने एवं खुद को साबित करने के लिए लग जाती है ।
कटहल वेब सीरीज के स्टार कास्ट
सान्या मल्होत्रा- एक पुलिस अधिकारी ।
विजय राज - नेता जिनके पेङ से कटहल गायब हुए है ।
राजपाल यादव पत्रकार
अन्त जोशी
नेहा सराफ
0 टिप्पणियाँ