बिगनर ऑप्शन ट्रेडर के लिए बेस्ट इवेन्ट स्टेजी।
बिगनर ऑप्शन ट्रेडर के लिए बेस्ट इवेन्ट इन्ट्राडे स्टेजी। ऊय
नमस्कार दोस्तों आज हम इस आर्टिकल मे मे एक bergner trader के लिए बैक निफ्टी मे ऑप्शन intraday trading हेतू का बेहद ही आसान इवेन्ट Stage बताना चाहते है । जिसे कोई भी ऑप्शन ट्रेडिंग की शुरूआत है । इस stagay को भी बिगंर लेवल का ट्रेडर भी फाॅलो कर सकता है । और पैसे कमा सकता है । यदि आप नये होतो शुरूआत मे इस stagay को फाॅल कर पेपर ट्रेड करके भी सीख सकते है । इसमे आपको एक बङे trad को पहचान होता है ।
Catch the big trand
यह stagay, एडवांस लेवल की न होकल समानता लेवल की बिगनर के लिए स्टेजी है इसमे हमे पहले एक बङे ट्रेड का पता लगाना होता है चाहे वह up trand हो या फिर down trend हो , इसके साथ ही आपको super trend indicator का उपयोग करना होगा ।
आपको बङा ट्रेड केवल बङे इवेन्ट को दौरान ही मिलते है अतः यह stagay के इवेन्ट के दौरान ही लागू होती है ।
Intraday इवेन्ट स्टेजी मे super trend की setting
आपको इसमे या फिर कीसी भी स्टेजी मे जहा पर आप super trend use करते हो वहा पर आप इसीलिए सेटिंग को बदलोगे तो आपको यह जल्दी ही ट्रेड मे बदलाव को सूचित कर देगा ।
Super trand मे lanth 20 यह इसके आस पास रखनी है तथा factor 2 रखना होता है ।
Best beginner lavel intraday option trading event stagay
हम जानते है कि इवेन्ट के दौरान मार्केट कीसी एक दिशा मे ही बढता हृ चाहे वह ऊपर हो या फिर निचे इसमे आपको सबसे पहले super trend indicator लगाना है और आपको indicator के अनुसार ही आपना ट्रेड लेना है और stop loss जरूर लगाना है । आप स्टोप लाॅस एक कैण्डल का लगा सकते है या super trend के अनुसार भी लगा सकते है ।
इसके साथ ही आपको PCR यानि कि Put call Ratio के डाटा की भी आवश्यकता पङेगी। यह डाटा आपको oto trand software से मिलेगा । इस software मे हमे option single और wape single मिलेगा यदि option single और wape single दोनो sell मिलते है तो आपको उस दिन buying की ओर नही जाना है, अर्थात buying नही करनी है ।
इसमे डाटा 1 से निचे है तो वो pouer है मतलब sell single है और option single 1 से ऊपर है तो वह strong यानि buying single है । यदि इसमे आपको अधिकतर डाटा sell single के रूप मे मिले तो उस दिन मार्केट के टुटने की सम्भावना सबसे ज्यादा है और buying single मिले तो माक्रेट के बढने की सम्भावना सबसे ज्यादा है।
यह stagey केवल और केवल invent के दौरान ही कार्य करती है ।
Oto trand software
ऑटो ट्रेन्ड option trading के लिए एक अच्छा माना जाने वाला software है जिसका उपयोग बङे बङे ट्रेडर द्वारा कीया जाता है । इसमे आपको महत्व पूर्ण डाटा मिल जाता है । इसके अलावा भी कई सारे सोफ्टवेयर मार्केट मे उपलब्ध होगे जिसका भी आप उपयोग कर सकते है परन्तु सबसे अच्छा oto trand software माना जाता है ।
0 टिप्पणियाँ