हाइपलिंक क्या है, इन हिन्दी ? इसके प्रकार एवं उपयोगी। (hyperlink kya hai)

 हाइपरलिंक लिंक क्या है ? हाइपरलिंक को कैसे बनाए। (hyperlink meaning in hindi)

Hyperlink क्या है ?


जब हम गूगल या अन्य कीसी साइट पर जाते है तो हम देखते है कि हमारा कर्सर कुछ विशेष हाइलाइट वाले शब्दों अथवा image पर जाने पर हमारा कर्सर एक फिंगर मे परिवर्तित हो जाता है तथा हमारे सामने एक Texas या image आ जाती है,जिस पर क्लिक करके हम किसी अन्य वेब पेज पर पहुँच जाते है ।अर्थात जहाँ पर हमारा कर कर्सर फिंगर मे बदला और हमारे समाने जो Texas या image आयी उसमे उसी साइट के कीसी पेज या दूसरी कीसी साइट का पता नियत होता है जिसे  हाइपरलिंक कहा जाता है ।

    हाइपरलिंक क्या होता है ( hyperlink kya hai.)

    हाइपरलिंक HTML text का वह हिस्सा है, जिसमें कीसी वेबपेज अथवा अन्य कीसी पेज का पता निहित होता है को हाइपरलिंक कहा जाता है ।

    अगर को हाइपरलिंक वाला पेज गूगल अथवा अन्य कीसी भी सर्च इंजन पर मौजूद नही होता है तो हमे 404 का Error मिलता है ।

    हाइपरलिंक सामान्य कई रंग के होते है, इसके रंग को css code मे बदलाव कर बदल सकते है ।

    हाइपरलिंक का उदाहरण (hyperlink example)

    <a href="https://www.skillhind.co.in/"> skillshind home page </a>

    हाइपरलिंक कैसे बनाए 

    ○हाइपरलिंक की शुरुआत <a>और समापन </a> से कीया जाता है ।

    ○<a>टैग के साथ href लगाए जो की hypertext reference की शाॅर्ट फाॅर्म है ।

    ○अब href के बाद  =चिह्न अकिंत कर उद्धरण "" चिन्हो के बीच मे वह पता लिखें जिस पर युजर को भेजना चाहते है ।

    इसके बाद आप इस उस पेज का नाम( उदाहरण मे skillshind home page दिया गया है।) देकर </a> टैग के साथ लिंक को पूर्ण करे ।

    ○अब आपका हाइपरलिंक तैयार है। 

    हाइपरलिंक के प्रकार (types of hyperlink in hindi)

    वैसे तो हाइपर लिंक कई प्रकार के होते है, परन्तु हम यहाँ पर कुछ मुख्य एवं उपयोगी हाइपरलिंक का वर्णन कर रहे है ।

    Internal link(इन्टरनल लिंक)

    एक ही साइट के दो वेब पेजो को आपस मे जोङने वाले लिंक इन्टरनल लिंक कहलाते है । इस प्रकार के हाइपरलिंक पर क्लिक करके हम उसी साइट के अन्य पेज पर पहुचते है जिस पर हम मैजूद होते है ।

    उदाहरण के लिए लिए आप अभी skillshind बेबसाइट के एक पेज पर है और आप लाल वाले शब्दों पर क्लिक करके इसी साइट के home page पर पहुँच जाओगे तो इसे हम internal link कहते है ।

    External link

    External link युजर को एक वेबसाइट के वेब पेज से दुसरी बेबसाइट पर पहुंचाने का कार्य करती है । 

    उदाहरण अभी  आप skillshind वेबसाइट के पेज पर है और अब आप यहाँ पर क्लिक करते है ,तो विकिपीडिया के एक पेज पर पहुँच जाते है ।

    Text Hyperlink (टेक्स हाइपरलिंक)

    जब कीसी tex पर हाइपलिंक का प्रयोग कीया जाता है तो उसे हम text hyperlink कहते है ।

    Download hyperlink 

    इस प्रकार के हाइपरलिंक मे एक फाइल होती है जिस पर क्लिक करके आप उस फाइल को अपने डिवाइस मे डाउनलोड कर सकते है ।

    hyperlink image 

    image के द्वारा दो वेब पेजो को जोङने वाला लिंक hyperlink image कहलाता है। 

    Ms hyperlink in ms word

    •सबसे पहले आपको उस text का चयन करन होता है ,जिसका आप hyperlink बना रहे हो ।

    •माउस को एकबार राइट क्लिक करने पर हाइपलिंक का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें। 

    इसके बाद आप कीसी भी पेज, वेबपेज, फाइल को text को साथ जोङकर हाइपरलिंक बना सकते है ।

    Excel hylink in excel 

    Ms word की तरह ही आप excel मे भी हाइपर लिंक बना सकते है ।

    हाइपरलिंक लिंक का उपयोग 

    •हाइपरलिंक द्वारा हम एक वेब पेज से दुसरे वेब पेज पर आसानी से जा सकते है ।

    •हाइपरलिंक द्वारा किसी भी अति आवश्यक फाइल को किसी व्यक्ति को भेज सकते है अथवा प्राप्त कर उसे डाउनलोड कर सकते है। 

    •इन्टरनेट पर वेबपेज आपस मे हाइपरलिंक द्वारा जुङे हुए है ।

    हाइपरलिंक बनाने की शार्ट की क्या है ?

    आप keyboard पर ctrol+I टाइप करके हाइपरलिंक बनाना सकते है ।


    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ