भूगोल(geography)का अर्थ एवं परिभाषा ।
भूगोल अग्रेजी भाषा मे geography कहा जाता है । geography ग्रीक के दो शब्दों Geo और Graphia से मिलकर बना है, जिसमे Geo का अर्थ पृथ्वी और graphia का अर्थ वर्णन करना है । अर्थात geography का अर्थ है "पृथ्वी का वर्णन करना" है ।
पहले भूगोल शास्त्र मे पृथ्वी की धरातल, स्थानो एवं क्षेत्रों की स्थिति का अध्ययन कीया जाता था, लेकिन धीरे-धीरे भूगोल वेताओ ने इसके क्षेत्र का विस्तार कर बताया की पृथ्वी का अर्थ केवल धरातल तक ही सीमित नहीं है बल्कि इसमे पृथ्वी का आन्तरिक भाग भी भुगोल के अन्तर्गत आता है ।
भुगोल की परिभाषा एव अर्थ
भुगोल हिन्दी भाषा के दो शब्दों भू व गोल से मिलकर बना है , भू का अर्थ है भूमि या पृथ्वी और गोल ।
भूगोल - विज्ञान की वह शाखा जिसके अन्तर्गत पृथ्वी के ऊपरी तल स्वरूप,प्राकृतिक संसाधनों और राजनीति क विभागों का अध्ययन एवं विवेचना की जाती है को भूगोल कहा जाता है ।
अनेक भूवैज्ञानिक ने अलग-अलग समय एवं स्थान के अधार पर भूगोल की निम्न परिभाषाएं दी है ।
कार्ल रिटर के अनुसार भूगोल की परिभाषा
क्लाडियस टाॅलमी के अनुसार भूगोल की परिभाषा
हम्बोल्ट के अनुसार भूगोल की परिभाषा
भूगोल के कीतने प्रकार (भाग) है ?
भुगोल को मुख्य रूप से दो शाखाऔ मे विभक्त कीया गया है इसके अलवा भी मुख्य शाखाऔ को कई उप शाखाऔ मे बाटा गाया है ।
1. भोतिक भूगोल
2. मानव भूगोल
भुगोल से सम्बंधित छोटे-छोटे सवाल
भुगोल का अर्थ क्या है ?
भुगोल का अर्थ है भू+गोल अर्थात पृथ्वी गोल ।
जीयोग्राफी का अर्थ है ?
Geography शब्द का अर्थ पृथ्वी का वर्णन करना है ।
भुगोल का जनक कीसे कहा जाता है ?
इरेटोस्थनीज को ।
0 टिप्पणियाँ