राजस्थान की जलवायु, कोपेन के अनुसार राजस्थान की जलवायु का वर्गीकरण।

राजस्थान की जलवायु का वर्गीकरण।  राजस्थान की जलवायु pdf.

सामान्यत जलवायु से तात्पर्य किसी भू-भाग मे मौसम की औसत दशाओ जैसे कि तापमान, आर्द्रता, वर्षा, वायुदाब आदि से है । और यह दशाए लम्बे समय तक बनी रहे तो इसे जलवायु कहां जाता है। 

राजस्थान की जलवायु

राजस्थान मे अलग-अलग भौगोलिक परिस्थितियों जैसे कि मरूस्थल   पठार अरावली पर्वत माला व मैदानी क्षेत्र के कारण इन क्षेत्रों की जलवायु मे पर्याप्त भिन्नताऐ पायी जाती है । इन्हीं विषमताओं के कारण राजस्थान को  पांच जलवायु प्रदेशो मे बाँटा गया है ।

राजस्थान के जलवायु प्रदेश

1. शुष्क जलवायु प्रदेश 

2अर्दशुष्क जलवायु प्रदेश 

3.उप आर्द जलवायु प्रदेश 

4. आर्द्र जलवायु प्रदेश 

5.अति आर्द्र जलवायु प्रदेश 

1.शुष्क जलवायु प्रदेश 

शुष्क जलवायु प्रदेश मे मरूस्थलीय जिले जैसलमेर, बाङमेर पूर्ण एवं जोधपुर , बीकनेर,श्रीगंगानगर के कुछ हिस्से आते है । इस प्रदेश मे वर्षा बहुत कम 10 से 20 सेन्टीमीटर तक होती है । गर्मी ऋतु मे यहाँ रात का तापमान बहुत कम और दिन मे 35 से 45°C तक पार पहुंच जाता है ।

2. अर्दशुष्क जलवायु प्रदेश

इस क्षेत्र मे अनियमित औसत वार्षिक वर्षा 20 से 40 cm होती है । इसमे जोधपुर, बीकानेर, श्रीगंगानगर का अधिकांश भाग आता है ऐवं पाली, जालौर , सीकर, झुंझनूं,  चूरू एवं नागौर के का कुछ क्षेत्र आता है ।

गर्मी मे यहाँ का तापमान 32 से 38°c रहता है ।


उपआर्द्र जलावायु प्रदेश 

इस प्रदेश मे जयपुर,अजमेर , अलवर, सीकर, झुंझनूं, जालौर , पाली जिलो का पूर्वी हिस्सा एवं सिरोही टोंक, और भीलवाड़ा का उत्तरी-पश्चिमी भाग आते है ।

इस क्षेत्र मे 40-60 सेन्टीमीटर औसतन वार्षिक बरसात होती है ।

गर्मी मे यहाँ का तापमान 28 से 34 डिग्री सेंटीग्रेड एवं शीत ऋतु मे तापमान 12 से 18 डिग्री सेंटीग्रेड के आस-पास होता हैं। 

आर्द्र जलवायु प्रदेश 

भरतपुर,सवाई माधोपुर , धौलपुर, कोटा , बूंदी टोक का दक्षिण-पूर्वी तथा चित्तौड़गढ़ का उत्तरी भाग आर्द्र जलवायु प्रदेश मे आता है ।

इस प्रदेश मे वार्षिक वर्षा की मात्रा 60-80  सेन्टीमीटर होती है । गर्मीयो मे तापमान 32 से 35°C रहता है तथा शीत ऋतु मे तापमान 14 से 17°c पाया जाता है ।

अति आर्द जलवायु प्रदेश 

इस जलवायु प्रदेश बासवाङा व झालावाड़ का सम्पूर्ण भाग एव सिरोही,कोट , उदयपुर का कुछ भाग आता है ।

औसत वार्षिक वर्षा 80 से 150 सेन्टीमीटर होती है ।

कोइपेन के अनुसार राजस्थान के जलवायु प्रदेश

जर्मनी के मौसम वैज्ञानिक व्लादिमीर कोपेन के अनुसार राजस्थान की जलवायु को निम्न भागो मे बाँटा गया है। 

 1. ऊष्ण कटिबंधीय आर्द जलवायु प्रदेश या AW

इस जलवायु प्रदेश का तापमान 18°C या इससे ऊपर रहता है ।

इसमे झालावाड़, चित्तौड़गढ़ जिलो के साथ बासवाङा का दक्षिण भू-भाग आता है ।

यहाँ के लोगों को गर्मी ऋतू मे अत्यधिक गर्मी का सामना करना पङता है ।

औसत वार्षिक वर्षा 80 से 150 सेमी तक होती है ।

2. Bshw जलवायु प्रदेश

राजस्थान के नागौर, पाली जालौर जोधपुर चूरू सीकर झुंझनूं  बाङमेर आदि जिले आते है ।

यहाँ पर वर्षा कम 20से 40 सेमी. तक  होती है ।

कांटे दार झाड़ियां एवं  एवं घास पायी जाती है। 

3.Bwhw जलवायु प्रदेश

इस प्रदेश मे मरूस्थलीय जलवायु पायी जाती है। 

जैसलमेर, जोधपुर हनुमानगढ श्रीगंगानगर और हनुमान गढ जिले आते है ।

औसत वार्षिक वर्षा बहुत कम 10 से 20 सेन्टीमीटर के आसपास होती है ।

4. Cwge जलवायु प्रदेश 

अरावली पर्वत माला का पूर्वी भाग cwge जलवायु प्रदेश मे आता है ।

अधिकांश वर्षा, वर्षा ऋतु मे होती है कुछ मात्रा मे वर्षा शीतकाल मे भी होती है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ