Bholaa movie callection:भोला फिल्म के बाक्स ऑफिस कलेक्शन मे तीसरे तीन आया बङा उछाल, शनिवार को 12 करोङ की कमाई की ।
एक्शन से भरपूर अजेय देवगन की भोला (bholaa movie) फिल्म 30 मार्च को रामनवमी के दिन सिनेमाघरों मे रिलीज हुई । भोला मुवी ने रिलीज होने के पहले दिन कुल बाक्स ऑफिस पर 11.2 करोङ रूपये का क्लेक्शन किया । इस प्रकार यह फिल्म ओपनिंग डे के बाद कमाई के मामले मे 2023 मे रिलीज होने वाली फिल्मों मे पठान के बाद दुसरे नम्बर पर है । मुवी की कमाई मे दुसरे दिन भी ज्यादा कुछ कमी नही आयी है , अजय देवगन ओर तब्बु की इस फिल्म को दर्शक भरपुर प्यार दे रहे है एवं सहरा रहे है ।
यह फिल्म 100 करोङ की लगात मे बनी है । जिसमे से 20 करोङ रूपये विज्ञापन एवं प्रिंट पर खर्च हुए और मुवी की उत्पादप लागता 80 करोङ है ।
आइए जानते है कि भोला फिल्म का day ways box office collection कैसा रहा ।
भोला मुवी बाक्स ऑफिस क्लेक्शन
अजय देवगन और तब्बु की भोला फिल्म (bholaa movie) ने ओपनिंग डे यानि रिलीज होन के प्रथम दिन बाक्स ऑफिस क्लेक्शन मे इकाई का आकङा पर करते हुए कुल 11.2 करोङ रूपये की कमाई की तथा फिल्म के रिलीज होने के दुसरे दिन मुवी की कमाई मे कुछ गिरावट देखने को मिली और फिल्म ने कुल 7.40 करोङ रूपये का क्लेक्शन कीया । इस तरह से इस मुवी ने दो दिनो मे कुल 18.2 करोङ रूपये का करोबार कीया ।
उम्मीदो के मुताबिक शनिवार को छुट्टी के दिन फिल्म की कमाई मे एक बङा उछाल देखने को मिला जिससे तीसरे दिन भोला (bholaa) का बाॅक्स ऑफिस पर कुल क्लेक्शन 12 करोङ का रहा । रविवार भी एक अवकाश का दिन होने के कारण मुवी के क्लेक्शन मे यह उछाल जारी रहा और फिल्म ने 14 करोङ का करोबार कीया ।
इस प्रकार सप्ताह के अन्त मे या चार दिनो मे अजय देवगन की bholaa movie ने 44.70 करोङ रूपये के आस-पास बाॅक्स ऑफिस क्लेक्शन कीया ।
भोला मुवी day ways बाक्स ऑफिस क्लेक्शन
क्रमशः | दिन | बाॅक्स ऑफिस क्लेक्शन |
---|---|---|
1. | 1 day | 11.2 करोड़ |
2. | 2 day | 7.40 करोङ |
3. | 3 day | 12करोड़ |
4. | 4 day | 14 करोड़ |
0 टिप्पणियाँ