Rishi Singh indian idol winner: अयोध्या के ऋषि सिंह इन्डियन आइडल 13 के विनर बने ,पहले मंदिरो एवं गुरूद्धारो मे गाया करते थे ।
इंडियन आइडल सीजन 13 के विनर ऋषि सिंह बने हो । इनके लिए इनके लिए इस उचाई तक पहुंचना काफी आसान नही था । इंडियन आइडल एक सिंगिग रियलिटी शो है । जिसके 13 वे सीजन की घोषणा 3 अप्रैल को हुई जिसमे अयोध्या के निवासी ऋषि सिंह ने विजेता ट्राफी प्राप्त की । इन्होंने इस ट्राफी मे एक कार के साथ 25 लाख की राशी जीती है ।
इस प्रतियोगिता मे भाग लेने वाले अन्य शीर्ष छः कलाकार देबोस्मिता, बिदिप्ता चक्रवर्ती, सोनाक्षी कार , चिराग कोतवाल और शिवम सिंह है ।
इन्डियन आइडल 13 के विनर ऋषि सिंह (rishi Singh)कौन है ?
ऋषि सिंह के जीवन परिचय के बारे मे बात की जाए तो इनका जन्म 2003 मे उत्तर प्रदेश की अयोध्या शहर मे हुआ था वर्तमान मे इनकी 19 वर्ष है । इनको बचपन से ही सिंगिंग का शौक था यह उस समय अक्सर मंदिरो एवं गुरूद्धारो मे गाया करते है । इनके पिताजी का नाम राजेन्द्र सिंह एवं माता का नाम अजंलि सिंह है । इनके पिताजी एक सर्विस मैन का काम करते है तथा माता ग्रहणी है । इनकी आयु मात्र 19 वर्ष है अतः इनकी अभी तक शादी नही हुई है और यह single है ।
ऋषि सिंह इनके सगे बेटे नहीं है बल्कि इन्हे इनके पेरेन्टस द्वारा गोद लिया गया था । इसकी पुष्टि स्वंम ऋषि सिंह ने की । इस बात का उन्हें तब पता चला जब इंडियन आइडल के थिएटर राउंट के बाद घर पहुँचे ।
इनकी शिक्षा की बात की जाए तो ऋषि सिंह ने प्रारंभिक शिक्षा अपने ग्रह राज्य उत्तर प्रदेश के फैजाबाद जिले के कैब्रियन स्कूल से की है । तथा स्नातक की डिग्री उत्तराखंड देहरादून की हिमगिरि जी युनिवर्सिटी से प्राप्त की ।
ऋषि सिंह ने इन्डियन आइडल के 13 सीजन से पहले 11 वे सीजन मे भी प्रयास कीय था ।
ऋषि सिंह ने इससे पहले वर्ष 2019 मे इंडियन आइडल के 11 वे सीजन मे भाग लेने के लिए ऑडिशन दिया था परन्तु वे ऑडिशन राडंटर से बार हो गए थे । इसके बाद इनके गाने you tube पर आने लगे और लगातार कठिन परिश्रम के बल पर यह इंडियन आइडल के 13 वे सीजन के विजेता बने ।
ऋषि सिंह की Instagram id
ऋषि सिंह का का Instagram पर @rishisinghmusic नाम से पेज है जिस पर 871k से अधिक फैन फोलाइंग है ।
0 टिप्पणियाँ