PS 2: पेन्नियिनी सेल्वन फिल्म cast, story एव shooting .
मणिरत्नम निर्देशित ponniyion selven 2 movie सिनेमा घरो मे 28 अप्रैल 2023 को release हुई। कल्कि कृष्ण मुर्ति द्वारा रचित उपन्यास पोन्नियिन सेल्वन पर आधारित movie ponniyion selven का यह second part है । इसका पहला भाग 2022 मे रिलीज हुआ था । इस फिल्म मे एश्वर्या राय डबल रोल मे नजर आ रही है । movie के दोनो पार्ट ps 1 व ps 2 ₹ 500करोङ रूपये के बजट मे बने है ।
Ponniyin selvan 2 cast
पोन्नियिन सेल्वन मुवी मे मुख्य कलाकार के रूप मे ऐश्वर्या राय एवं विक्रम है । एश्वर्या फिल्म मे डबल रोल कर रही है । वहीं मुवी के अन्य कलाकारो के रूप मे जमन रवि , कर्थि एवं एश्वर्या लक्ष्मी का नाम शामिल है। फिल्म मे संगीतकार ए. आर. रहमान है ।
PS 2 movie story (ps 2 मुवी की कहानी)
Ps 1 फिल्म की कहानी जहाँ पर पुरी होती है इसके बाद से ps 2 की कहानी शुरू होती है । फिल्म के पहले पार्ट मे बताया गया था कि सुन्दर चोल का छोटा पुत्र सिंहल दीप मे लापता हो जाता है और सम्राट का पुत्र आदित्य करिकलन अपने भाई के लापता होने की जिम्मेदार अपनी पुरानी प्रेमिका नंदनी को मानता है जो कि अब चोल साम्राज्य के सेनापति पर्वतेश्वर की पत्नी है । पेन्नियन सेल्वन की मृत्यु के बाद आदित्य और उनके चाचा मदुरांतकन के बीच चोल साम्राज्य को कब्जाने की होङ लग जाती है ।
Ponniyin selvan 2 budget
शुरुआत मे पोन्थियिन फिल्म को 500 करोङ के बजट मे बनने की योजना बनी थी और अप्रैल 2020 मे मुवी के डायरेक्ट मणिरत्नम ने बताया की इस फिल्म को दो भागों मे बनाया जाएंग। मुवी का प्रथम भाग 2022 मे रिलीज हुआ था वही पेन्नियिनी सेल्वन 2 , 28 अप्रैल 2023 मे रिलीज हुई है ।
Ps 2 shooting
फिल्म के प्रथम चरण की सुटिंग क्राबी, कंचनपुरी और थाइलैंड मे हुई और द्वितीय चरण मे पुड्डुचेरी मे, इसके बाद फिल्म की शुटिंग हैदराबाद मे हुई । मुवी मे भारतीय शहरो की बात करे तो हैदराबाद, जैसलमेर, जयपुर, मध्यप्रदेश , मुम्बई ग्वालियर, ओरछा और भारत के कई छोटे बङे शहरो मे हुई है ।
0 टिप्पणियाँ