कैण्डल स्टीक पैटन्स के प्रकार। Top candlesticks pattern in hindi.

Since, duble एवं triple candlesticks pattern के बारे मे हिन्दी मे जाने। (best शक्तिशाली मजबूत  candlesticks )

 नमस्कार दोस्तों आज हम इस आर्टिकल मे मे candlesticks पैटर्न के बारे मे चर्चा करेगी कि single, duble एवं triple candlesticks पैटर्न क्या है ।  candlesticks पैटर्न कौन-कौनसे होते है कौनसा कैण्डल स्टिक पैटर्न बनने पर मार्केट रिवर्स होता है और सबसे मजबूत candle sticks पैटर्न कोनसे होते है और कीतने प्रकार के होते है । आप अगर कैण्डल के पैटर्न द्वारा price action को सिखना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढे ।

हम आपको कैण्डल स्टीक पैटर्न के प्रकार के बारे मे समझये उसे पहले आप अगर यह जानकारी चाहते है की candle sticks क्या होती है तो हम इस पहले एक आर्टिकल लिख चुके हो आप इस लाइन पल क्लिक करे उस लेख पर जा सकते है ।

Single candlesticks pattern 

ऐसे पैटर्न जो केवल एक candle द्वारा बनते है एवं इसके बनने पर शेयर का प्राइज रिवर्स होता है तो उसे Single candlesticks pattern है । यह कैण्डल स्टिक पैटर्न कई प्रकार के होते है । इसमे से कुछ मजबूत candlesticks pattern के बारेशमे बात करते है ।

Hammer candle sticks pattern 

हैमर मे एक कैण्डल होती है इसमे candle की बाॅङी से इसकी सेडो दुगुनी होती है यह एक हथौङे के समन दिखती है । यह एक मजबूत single candlesticks pattern है । यह ग्राफ के bottom मे बनता है ।

Hanging man candlesticks pattern 

यह hammer के समान ही दिखती है दोनो मे अन्तर यह कि यह ग्राफ के टाॅप पर बनती है और जबकी हैमर bottom मे । यह एक बियरिस पैटर्न है ।

Inverted hammer 

Inverted hammer यह हैमर का उल्टा होता है , हैमर मे sedo निचे होती है लेकिन इसमे sado body के ऊपर होती है ।यह चार्ट के बाॅटम मे बनता है और एक बुलिस पैटर्न है ।

Shotting star

यह Inverted hammer के समान दिखाई देता है परन्तु यह चार्ट के top पर बनता है अतः यह एक bearish चार्ट पैटर्न है ।

Drogonfly doji

Gravostone doji

Bulish sprinning top

Bearish spinning top

Bullish and bearish marubozu

Bulish and bearish close marubozu

Bulish and bearish open marubozu

Double candlesticks pattern 

ऐसे पैटर्न जो दो कैण्डलो से मिलकर बने होते है एवं मार्केट के रिवर्स होने की सम्भावना बढाते है उसे हम Double candlesticks pattern कहते है ।

Bullish kicker 

Bearish kicker 

Bullish engulfing candlesticks pattern 

Triple candle sticks pattern 

1. मार्निग स्टार कैण्डल स्टीक पैटर्न (morning star candlesticks pattern)

माॅर्निंग  स्टार कैण्डल स्टीक पैटर्न एक bullish प्रकार का पैटर्न है अर्थात इस प्रकार के पैटर्न बनने से शेयर का प्राइज बढेगा और ग्राफ ऊपर जाएगा। इसमे सबसे पहले एक bear candle बनने के बाद एक स्टार बनेगा और फिर तीसरी कैण्डल एक बुल gape के साथ open साथ ग्रीन बनती है  । 

इस पैटर्न को तब और भी स्ट्राॅग माना जाता है जब यह लास्ट वाली candle सबसे पहले वाली candle के high  को ब्रेक न करे और इससे अगली कैण्डल भी bulish हो ।

2ईवनिंग स्टार कैण्डल स्टीक पैटर्न (evening star candlesticks pattern)

यह मार्निग स्टार पैटर्न का उल्टा होता है इसमे सबसे पहले एक ग्रीन candle बनती है फिर अगली कैण्डल बुलिस गैप के साथ open होती है और निचे आगर क्लोज़ होती है और फिर अगली candle bearish बनती है और प्राइज निचे गिरने लगता है । 

और हम अगर इसमे 15 मिनट के टाइम मे हम चार्ट को देखते है तो हम एक शुटिंग स्टार बनता दिखता है । यह भी एक bearish कैण्डल पैटर्न है जो शेयर के प्राइज के गिरने की और संकेत करता है ।

3. Bullish abanded baby

इस पैटर्न मे सबसे पहले हमे red candle मिलेगी और फिर अगली कैण्डल बहुत ज्यादा गैप के साथ शुरू होती है और वो पहले वाली कैण्डल को बिलकुल भी टच नहीं करती है तथा एक एक डाॅजी होती है । और अगली चित्रा अनुसार  कैण्डल bulish होती है तो इसे bullish abanded baby candlesticks pattern कहते है ।

इसमे और मार्निग स्टार मे केवल इतना ही अन्तर होता है कि मार्निंग स्टार मे बीच वाली कैण्डल स्टार होती है जबकि bullish abanded मे बीच मे डाॅजी होती है ।

Bearish Abdand pattern 

यह पैटर्न  bullish abanded के विपरीत होता है जहा उसमे red कैण्डल बनती है वहां इसमे green कैण्ड बनती है जबकी green के स्थान पर red . यह एक bearish candlesticks pattern है ।

Three White soldiers

जैसा कि आप जानते है candles की खोज जापान मे हुई उस समय candlesticks black एवं white दो कलर की हुआ करती थी । bullish candle सफेद कलर की होती थी इसलिए इस पैटर्न का नाम तीन सफदे सिपाई है । इषमे पहले एक green candle बनती है और अगली कैण्डल पहले वाली कैण्डल के close पाइंट से थोङी नीचे से open  होती है और इसके high को ब्रेक कर close होती है और इससे अगली भी यही क्रम दौहरा है ध्यान रहे की यह तीनो candles green होनी चाहिए ।

Three block crows

यह white soldiers की विपरीत होती है । इसमे तीनो candles red कलर की होती है और यह three black crow एक bearish  candlestick पैटर्न है ।

Bulish three line strik

इसमे पहले three white soldiers पैटर्न बनता  है परन्तु इसके बाद इन तीनों कैण्डल के बराबर से ज्यादा एक बङी red candle बनती है इसके बाद हमे लगने लगता है की शेयर का प्राइज गिरेगा परन्तु यह एक bullish पैटर्न होता है और प्राइज के उपर जाने का संकेत देता है ।

ध्यान रहे की यह पैटर्न ग्राफ के bottem मे बनना चाहिए यदि यह पैटर्न  top पर बनता है तो यह bullish न होकर bearish होता है । pattern होगा । तो इन छोटी-छोटी चीजों का हमे ध्यान रखना है ।

Bearish three line strike

इसमे three black crow पैटर्न होता है परन्तु इसके बाद अगली candle मे bulish green candle बनती है जिससे ट्रेडर के बीच मे एक वहम उत्पन्न हो जाता है कि ग्राफ ऊपर जाएगे लेकिन यह एक  bearish चार्ट पैटर्न है । परन्तु यह आपको ध्यान रखना है कि जब यह पैटर्न ग्राफ के top पर बनना चाहिए। परन्तु यही पैटर्न जब चार्ट के bottom मे बनेगा तो यह bullish पैटर्न की तरह कार्य करेगा ।

Three outside up

इसमे एक कैण्डल बनती है फिर seller प्राइज को नीचे ले जाते है और प्राइज निचे आकर candle close हो जाती है । अगली कैण्डल गैप के साथ ऑपन होती है और पहली कैण्डल के high को ब्रेक कर देती है । यह पैटर्न मार्केट मे अप ट्रेन्ड के शुरू होने का सकेत करता है ।

Three outside down 

इसमे पहले एक कैण्डल बनती है और फिर buyer फिर से प्राइज को ऊपर ले जाते है ।और अगली candle gap के साथ उत्पन्न होती है परन्तु पहले वाली candle  के low को ब्रेक कर देती है ।और फिर से एक नई कैण्डल जो इसके क्लोज़ बिन्दु के निचे से ऑपन होती और इसके low को ब्रेक कर नीचे क्लोज होती है यह एक बियरिस पैटर्न है ।

इन दोनों पैटर्न मे वाल्यूम का भी ध्यान रखे ।

Three inside up

इस पैटर्न मे पहले एक बङी bearish candle बनती है और फिर अगली कैण्डल इसके close पांइट के ऊपर गैप के साथ open होती है और पहले वाली rad कैण्डल  के बाॅडी ही रहती है और तीसरी पहले वाली rad कैण्डल के high को ब्रेक कर close होती है तो इसे three inside up candle patterns कहते है जो की मार्केट के बिलिस होने का सकेत है ।

Three indside down 

इसमे पहले एक बङी bulish candle बनती है और इसके बाद वाली candle gap मे open होती है और इसके सबसे बहले वाली कैण्डल के बाॅडी मे ही रहती है । इसके बाद तीसरी candle भी इसके high के निचे से शुरू होती है और और इन दोनो के low को ब्रेक कर देती है । यह एक बियरिस पैटर्न होता है ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ