Zwigato movie 2023: ज्विगाटो मुवी का टीजर जारी, डिलीवरी बाॅय के किरदार मे नजर आयेंगे kapil sharma.
Kapil sharma movie: सालों से हंसाने वाले काॅमिडीयन कपिल शर्मा अपकमिंग मुवी zwigat के साथ बङे पर्दे पर वापसी करने वाले है । नदिता दास के निर्देशन मे बनी kapil Sharma की इस movie की release date 17 मार्च है । ज्विगाटो फिल्म का पहला trailer रिलीज हुआ था तथा दुसरा trailer 1 मार्च 2023 को रिलीज हुआ है ।मुवी मे हीरो के रूप मे कपिल शर्मा एव हिरोहिन शाहाना गोस्वामी (shahana Goswami) नजर आयेगी ।
ज्विगाटो मुवी कास्ट (Zwigat movie cast)
Zwiget मुवी मे मुख्य अभिनेता (hero) kapil sharma और अभिनेत्री (herion) शाहाना गोस्वामी है । कपिल शर्मा की इस फिल्म के कहानी कार नंदनी दास एवं समीर पटिला है । इसके साथ ही नंदिता दास मुवी के डायरेक्ट भी है । इसके अलावा मुवी के अन्य मुख्य कलाकारो(cast) के रूप मे गुल पनाग,स्वानंद किराकिटे एवं सयानी गुप्ता शामिल है। वही फिल्म मे गीत लिखने का काम हितेश सोनिक ने कीया है ।
Zwigato movie trailer and story
Zwigato movie का पहला टीजर सिम्बर मे आया था तथा दुसरा trailer 1 मार्च को रिलिज हुआ है ।
ज्विगाटो फिल्म की कहानी एक ऐसे आदमी की है जिसकी नौकरी छुट्ट जाने के बाद वह फुड डिलीवरी बाॅय का काम करनी लगता है तथा उसकी पत्नी एक ग्रहणी है । वो घन्टो तक फुड डिलीवरी एप पर ऑर्डर के लिए घन्टो तक इन्जार करने के बाद भी लोग ऑर्डर को कैन्सिल कर देते है वो अपनी रेटिंग बढाने के लिए लोगों के साथ सेल्फी भी लेता है फिर भी उनकी रेटिंग कम हो जाती है ।
Zwigato movie release date
Kapil sharma की zwigato movie 17 मार्च को सिनेमा घरो मे दस्तक देगी । इस फिल्म को इससे पहले सितम्बर 2022 मे आयोजित हुए टोरंटो इन्टरनेशनल फिल्म फेस्टिवल मे प्रदशित कीया जा चुका है ।
Zwigato movie buget
नंदिता दास के निर्देशन बनी ज्विगाटो के आधिकारिक रूप से कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है परन्तु कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार मुवी का बजट 15 करोङ के आसपास है।
0 टिप्पणियाँ