Saba azad :रितीका रोशन की नवम्बर मे होगी शादी ,17 साल छोटी है इनकी गर्ल फ्रेंड सबा आजाद।
Hirithik roshan and suba azad sadi: बाॅलीबुड एक्टर ऋतिक रोशन एवं इनकी गर्ल फ्रेंड सबा आजाद( saba azad) से हाने वाली शादी की वजह से काफी सुर्खियो मे है । हाल ही मे एक ट्वीट वायरल हुआ जिसमे बताया गया है कि Hrithik roshan इस साल नवम्बर मे saba azad से करने वाले है एक्टर की पहले मे शादी हुई थी और इनकी पहली पत्नी का नाम सुजैन खान था ऋतिक रोशन और सुजैन खान की शादी के 2002 हुई थी और इन दोनो के 2013 मे अलग होन बाद 2014 मे तलाक हुआ था । इनके दो बच्चे ऋदान और सुहान है । अब इनके तलाक के 10 साल बाद शादी होने वाली है । रितीक रोशन से सबा आजाद 17 साल छोटी है ।
रितीक रोशन की गर्ल फ्रेंड सबा आजाद कौन है। (saba azad kon hai)
Saba azad:रितीक रोशन की गर्ल फ्रेंड सबा आजाद के जीवन परिचय(बायोग्राफी) की बात की जाए तो इनका जन्म 1 नवम्बर 1990 मे दिल्ली मे हुआ था इनकी उम्र साल है स्कुल स्तर की शिक्षा दिल्ली मे ही हुई है तथा पढाई पूरी होने के बाद 2008 मे इन्होने बाॅलीबुड मे कदम रखा है और दिल कब्डी मे डेब्यु किया ,मुवी के हीरो राहुल बोस थे । हालांकि की इस फिल्म से इन्हे ज्यादा पहचान नही मिली। इसके बाद 2011 मे फिल्म मुझसे फ्रेड शिप करोगे से इन्हे पाॅपुलिरिटी प्राप्त हुई । इसके अलावा यह बाॅलीबुड की कई छोटी बङी फिल्मो मे काम कर चुकी है । एक्टिव के साथ साथ यह सिंगिंग मे भी रूचि रखती है । सबा आजाद कारंवा, मर्द को दर्द नही होता जैसी बङी फिल्मो मे आवाज दे चुकी है ।
रितीक रोशन और सबा आजाद की दोस्ती ट्वीटर से शुरू हुई थी
कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ऋतिक रोशन और सबा आजाद की फ्रेड शिप ट्वीटर के माध्यम से शुरू हुई थी । जानकारी के अनुसार यह एक दुसरे को लम्बे समय से डेट कर रहे है । सबा रितीक रोशन की पहली पत्नी सुजैन की भी काफी करीब है । ऐक्ट्रेस सबा के हुनर की तारीफ भी कर चुकी है । यह केवल सुजैन के साथ ही अच्छे रिश्ते नही रखती बल्कि रितीक के फैमिली मेम्बर के साथ भी अच्छी रिलेशनशिप रखती है ।
सबा आजाद की Instagram id @sabazad है
0 टिप्पणियाँ