Tu jhoothi main makkar श्राद्धा कपूर एवं रणबीर कपूर की फिल्म 8 मार्च को होगी रिलीज ।
रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की अपकमिंग ड्रामा फिल्म तु झूठा मै मक्कार होली के एक दिन बाद 8 मार्च को सिनेमा घरो मे दस्तक देगी । इस फिल्म का निर्देशन लव रंजन ने किया तथा इसे टी-सिरीज एवं लव फिल्म ने मिलकर बनाया है । मुवी मे हीरो के रूप मे ranbir Kapoor और हिरोहिन के किरदार मे shraddha Kapoor नजर आने वाली है । इस फिल्म की कहानी लव स्टोरी पर आधारित है।
तु झूठी मैं मक्कार शुटिंग (tu jhoothi main makkar Shooting )
तू झूठा मै मक्कार फिल्म की शूटिंग 8 जनवरी 2021 को गाजियाबाद मे शुरू हुई थी। गाजियाबाद के अलावा फिल्म की शूटिंग दिल्ली, मुम्बई, माॅरिशन और सूपेन मे हुई है ।
तु झूठी मैं मक्कार फिल्म कास्ट (Tu jhoothi main makkar Cast)
इस फिल्म मे मुख्य कलाकार (cast) श्राद्धा कपूर (shraddha Kapoor एवं रणबीर कपूर(ranbir Kapoor) है । इसके अलावा फिल्म मे अन्य कास्ट मे अनुभव सिंह बस्सी, बोनी कपूर, डिंम्पल कपाङिया मानिका चौधरी, हसलीन कोर ,रोजेश ,आयशा राजा मिश्रा एवं एक कैमिलिया मे कार्तिक आर्यन भी नजर आयेगे ।
तु झूठी मैं मक्कार फिल्म रिलीज तारीख (Tu jhoothi main makkar Release date)
इस फिल्म की release date 8 मार्च 2023 है । हालांकि की यह फिल्म 26 जनवरी को रिलीज किया जाना था परन्तु फिल्म की शूटिंग मे देरी के कारण रिलीज तारीख को टालना पङा । मुवी का पहल लुक 14 दिसम्बर 2023 को रिलीज हुआ था तथा फिल्म का ट्रेलर 23 जनवरी को एक इवेन्ट मे रिलीज हुआ । मुवी के गाने क्रमश: 1 फरवरी, 10 फरवरी, 21 फरवरी और 4 मार्च को आए आये थे ।
0 टिप्पणियाँ