Tata group new ipo:18 साल बाद टाटा ग्रुप की टाटा टेकनोलाॅजीज का आयेगा IPO जाने डिटेल्स।
भारत की सबसे बङी कंपनी टाटा ग्रुप(tata group) जल्द ही स्टाॅक मार्केट मे अपनी नई कंपनी टाटा टेक्नोलॉजी लिस्ट करने वाली है । कंपनी ने IPO लाने के लिए 9 मार्च को सेबी के पास दस्तावेज़ जमा करवाये है । जानकारी के मुताबिक यह आईपीओ पूर्ण रूप से OFC यानी की ऑफर फाॅर सेल के रूप मे होगा ।
टाटा ग्रुप का घरेलू शेयर बाजर मे 18 साल बाद आने वाला IPO है । इससे पहले 2004 मे टाटा टीसीएस का आइपीओ आया था ।
टाटा टेकनोलाॅजीज आईपीओ डिटेल्स (Tata technologies ipo details)
टाटा टेक्नोलॉजीज कपनी का IPO पूर्ण रूप से ऑफर फाॅर सेल होगा जिसमें इस कंपनी के प्रमोटर एवं अन्य दो शेयर धारक कंपनीया शेयर की बिक्री करगे की । इस कंपनी मे टाटा मोटर्स 74.42% , अल्फा टीसी 8.96 तथा टाटा कैपिटल ग्रोथ फंड 4.48% हिस्से दारी रखती है । इस IPO के तहत टाटा मोटर्स 81,133,706 अल्फा टीसी 9,716853 और टाटा कैपिटल 4,858425 इक्विटी शेयर बेचेगी । इस ipo के तहत कंपनी कुल 9.5 करोङ शेयर की बिक्री करेगी ।
Tata technologies कंपनी बिजनैस
टाटा टेकनोलाॅजीज कंपनी की स्थापना 1989 मे आज से 33 साल पहले हुई थी । इस कंपनी का करोबार भारत सहित 25 देशों मे फैला हुआ है । तथा इस कंपनी मे 11 हजार के आस-पास कर्मचारी काम करते है । भारत मे कंपनी का मुख्यालय मुम्बेई ,पूणे मे है । कंपनी का मुख्य करोबार इंजीनियरिंग, डिजिटल मैन्युफैक्चरिंग, एयरोस्पेस, हैवी मशीनरी एवं डिजिटल सर्विस उपलब्ध कराती है । इस कंपनी ने 202
टाटा ग्रुप की कीतनी कंपनीया स्टाॅक मार्केट मे लिस्टेड है ।
टाटा ग्रुप की कंपनियों के शेयर बाजार मे लिस्टेड होने की संख्या की बात की जाए तो इसमे 29 एन्टरप्राइजेज सार्वजनिक रूप से शामिल है। जिनका बाजार केपिटालाइजेशन 314 बिलियन डाॅलर का है ।
0 टिप्पणियाँ