म्युचुअल की प्राथमिक जानकारी । mutual funds meaning in hindi.
यदि आप शेयर बाजार के बारे मे आप ज्यादा जानकारी नहीं रखते है । इसकी बारीकियों के बारे मे ज्यादा नहीं समझते है । लेकिन निवेश करके पैसा कमाना चाहते है तो म्युचुअल फंड आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है तो आज हम इस आर्टिकल मे म्युचुअल फंड के बारे मे सम्पूर्ण प्राथमिक जानकारी देगे कि म्युचुअल फंड क्या है । यह कीतने प्रकार का होता है । इसमे कैसे से निवेश कीया जाता है और क्या फायदा होता है ।
म्युचुअल फंड क्या है?(mutuil fund kya hai ?)
Mutual funds एक फंड है जहाँ पर निवेशक निवेशक अपना पैसा
ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी को देता है और यह asset मैनेजमेंट कंपनीया प्रोफेशनल तरीको से विभिन्न कंपनियों मे निवेश करती है और निवेश करने के बाद रिस्क एवं रिर्वाड मिलता है । वो पूर्ण रूप से निवेशको का होता है ।
म्युचुअल फंड के प्रकार ( mutual fund ke type)
म्युचुअल मुख्य रूप से दो प्रकार के होते है ।
1. ओपन एण्डेड म्युचुअल फंड 2.क्लोज एण्डेड फंड
इस प्रकार के फंड मे एक निवेशक अपना पैसा कभी भी निवेश एक साथ एक ही कंपनी मे या अलग-अलग कंपनियों मे निवेश कर सकता है। अथवा SIP के रूप मे भी महीने दर महीने निवेश कर सकता है । तथा जब अपना लच्ञ लक्ष्य पूरा होने अथवा उससे पहले भी पैसा निकल सकते है ।
ओपन एण्डेड म्युचुअल फंड के प्रकार
यह निम्न प्रकार का होता है ।
1. लार्ज कैप म्युचुअल फंड
लार्ज कैपम्युचुअल फंड की ऐसी स्कीम होती है जिसमे आप जो निवेश करने के लिए पैसा देते asset management company को देते है और वो भारत की सबसे बङी और अच्छी कंपनी मे निवेश कर देती है ।
इस प्रकार के म्युचुअल फंड ज्यादा रिस्क नही होतो है । तथा आपके निवेश की समय अवधि कम है तो निवेशकों लिए यह अच्छा रहता है ।
मिड कैप म्युचुअल फंड
इसमे निवेशको का पैसा amc उन कंपनीयों मे निवेश करती है जो लार्ज कपनीयो से थोङी छोटी होती है ।
जिन निवेशको के निवेश करने की समय अवधि तीन साल से ज्यादा ज्यादा है उनके के लिय मिड कैप म्युचुअल फंड अच्छा माना जाता है ।
स्माॅल कैप म्युचुअल फंड
इस प्रकार के म्युचुअल फंड मे निवेशक उन कंपनीयो मे पैसा लगाते है जो बहुत छोटी होती है परन्तु इनकी ग्रोथ रेट बहुत अच्छी होती है ।
इसमे निवेश को के लिए निवेश करने की समय अवधि ज्यादा हो तो यह एक अच्छा विकल्प है । क्योकिं इस प्रकार कंपनियों छोटी अवधि मे ज्यादा मुनाफा नही देती है परन्तु लम्बी अवधि मे यह बहुत ज्यादा रिटर्नस देती है ।
इसके अलावा सिकियोरिटी एंड एक्सेस बोर्ड ऑफ इण्डिया ने दो कैटेगरी और बनाई है ।
1. म्लटी कैप सकीम 2. फ्लैग्जी कैप स्कीम
इसमे आप जितना भी पैसा assat management company को निवेश करने के लिए देते है । वह कंपनी उसे अलग-अलग प्रकार के फन्ड मे निवेश करती है
उदाहरण हेतु 25% लार्ज कैप, 25%मिडल कैप 25%स्माॅल कैप एव 25% मनी मार्केट मे निवेश होता है ।
0 टिप्पणियाँ