Maidaan movie 2023: अजय देवगन की फिल्म मैदान का लम्बे इन्तजार बाद टीजर रिलीज जाने कास्ट, स्टोरी एवं release date.

 मैदान फिल्म का ट्रेलर जारी, अजय देवगन फुटबॉल काॅच के रूप मे नजर आयेंगे। 

Maidaan movie: अजय देवगन की आगामी मचअवेटेज हिन्दी मुवी "मैदान" का ट्रेलर 30 मार्च को रिलीज हो चुका है । यह मुवी पिछले काफी समय से चर्चा मे है परन्तु कुछ कारणो  के चलते इसकी रिलीज तारीख को लगातार आगे बढाया गया है ।

इस फिल्म मे अजय देवगन एक फुटबॉल के काॅच के किरदार मे नजर आने वाले है । यह फिल्म आजादी से लेकर 1962 तक के फुटबाॅल के सुनहरे फेज को दर्शाती है । मैदान फिल्म  जून महीने की 23 तारीख को सिनेमाघरों मे दस्तक देगी ।

Maidaan movie

मैदान फिल्म का टीजर 

मैदान मुवी का ट्रेलर zee studio के YouTube चैनल पर रिलीज हुआ है जिस के रिलीज होने के मात्र 24 घन्टो मे 3 करोङ से ज्यादा व्युज आ चुके है । टीजर के शुरूआत पलो मे कॉमेन्ट्री होती है जिसमे बताया जाता है कि लगातार बारिस की वजह से फुटबॉल का मैदान पानी से ढक गया है । आगे कहा जाता है कि भारत एक युवा देश जो अपनी आज़ादी के पांचवें वर्ष मे (1952) दुसरी बार आलपिंग मे फुटबॉल के लिए क्वालिफाई हुआ है । 

मैदान फिल्म की कहानी 

अजय देवगन की मच अवेटेज फिल्म "मैदान" की कहानी भारतीय फुटबॉल के सुनहरे पल पर आधारित है। इस मुवी मे 1952 से 1962 तक फुटबॉल मैच की कहानीयां है । इस समय भारतीय फुटबॉल टीम ने कई उँचाई को स्थापित कीया था । फिल्म मे अजय देवगन फुटबॉल काॅच के किरदार मे नजर आ रहे है।

Maidaan movie

1952 से लेकर 1962 तक भारतीय फुटबॉल के काॅच व मैनेजर सैयद अब्दुल रहीम थे । इन्हीं को काॅच रहते समय भारतीय टीम 1956 मे ओलिंपिक्स में सेमीफाइनल पहुंची थी और 1962 मे भारतीय फुटबॉल टीम ने एशियन गेम्स मे गोल्ड मेडल जीता।

मैदान फिल्म कास्ट 

अजय देवगन की मैदान फिल्म का निर्देशन अमित शर्मा ने किया तथा मुवी की कहानी आकाश चावला, साई क्वाड्रास, अरूणव सेन गुप्ता ने लिखी है ।

मुवी मे अजय देवगन सैयद अब्दुल रहीम के किरदार मे तथा प्रियामणि, सैयद अब्दुल रहीम की पत्नी के किरदार मे नजर आयेंगी । वहीं अन्य मुख्य कास्ट के रूप मे नितांशी गोयल, गजराज राव, रूद्र नील घोस, आर्यन भौमिक, रोहित मंडल, ऋषभ जोशी, डिएगो तोइस कुरी आदि नजर आयेंगे। 

मैदान मुवी रिलीज डेट

मैदान फिल्म 23 जून 2023 को सिनेमाघरों मे रिलीज होगी ।

मुवी की शूटिंग 19 अगस्त 2019 को शुरू हो गई थी परन्तु कोरोना के कारण फिल्म की शूटिंग देरी से पूरी हुई । मुवी के शुटिंग का कार्य मई 2022 मे पुरा हो गया था तथा इसे 3 जून को रिलीज कीया जाना था परन्तु कुछ कारणो से उस समय यह फिल्म रिलीज न हो पाई ।

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ