स्टोक मार्केट क्रेश एवं short selling क्या है । शार्ट सेलिंग द्वारा पैसे कैसे कमाएं। market crash and short selling meaning in hindi.
आपने अमूमन सुना होगा की मार्केट आज क्रेश हो गया या होने वाला है तब आपके मन मे यह सवाल आना लाज्मी है तथा आपक एक टेडर हो तो इसे जानना जरूरी है की शेयर मार्केट क्रेश क्या होता है । इसके अलवा हम यह भी समझे की माक्रेट क्रेश के समय पैसे कैसे कमाएं जाते है । short selling क्या है । इसके क्या फायदे है ।
शेयर मार्केट क्रेश क्या है ।
शेयर मार्केट क्रेश को कम शब्दो मे परिभाषित करना मुश्किल है फिर भी हम कह सकते है की स्टाॅक मार्केट मे अचानक अथवा तेजी गिरावट आना मार्केट क्रेश कहलाता है। मार्केट क्रेश के दौरान शेयर के प्राइज मे गिरावट काफी तेजी से होती है । इसमे अधिकार स्टाक लाल ग्राफ मे नजर आते है ।
माक्रेट क्रेश के पर पैसे कैसे कमाएं
शेयर मार्केट के क्रेश होने पर भी हम शेयर मार्केट से short selling से पैसे कमा सकते है ।
Short selling क्या है ?
शार्ट सेलिंग को हम सीथे शब्दो मे बोले तो कीसी भी कंपनी के शेयर को बीना खरीदे बैच देना short selling मे आता है ।
उदाहरण के लिए आपका एक दोस्त है उसके पास एक लैपटाॅप है जिसे वो बैचना चाहते है और कहता है कि मै आपको 1 लाख रूपय का कम्प्युटर 50 हजार मे बेच दुंगा । आपको वो नही चाहिए होता है इसलिए आप अन्य दोस्त अनिल को कहते है की आपको लैपटॉप चाहिए क्या तो उसके हां कहने पर आप कहते है की मै 1 लाख रूपये का पुराना लैपटॉप 60 हजार मे दे दुगा। और उससे 50 हजार रूपये एडवांस लेकर एक हफ्ते बाद उससे बाकी बचे पैसे लेकर उसे दे देते है तो इसमे आपके पास लैपटाॅप न होते हुए भी बीच मे रह कर 10 हजार का मुनाफा कमा लिया ।
इसमे आपको हानि भी हो सकती है , माना आपने अनिल से 50 हजार एडवांस ले लिए और डील के समय 10 हजार देगा । अब आप रमेश के पास जाते है कि यह पैसे ले और लैपटॉप दे तब रमेश कहता है कि इस कंपनी के लैपटॉप का भाव बढ गया है मै अब इसको 70 हजार मे दूंगा। अब आपने तो अनिल से तो आपकी डील हो रखी है तो भले है आपको वो कीतने मे मिले आपको अनिल को इसे 60 हजार मे देना होगा ।
माना की एक कंपनी xyz है जिसके ग्राफ एनालिसिस द्वारा आपको पता चलता है की इस शेयर का प्राइज आज गिरेगा तो आप इसमे आप उस शेयर को बैच देते है और फिर शेयर का प्राइज गिरता है तो उसे खरीद लेते है जिसमे आप ज्यादा भाव मे शेयर बेचते है और कम भाव मे खरीदते है इसे short selling कहा जाता है ।
0 टिप्पणियाँ