Shehzada callection कार्तिक आर्यन की शहजाद मुवी ने पहले दिन थीमी शुरूआत की ।
रोहित धवन के निर्देशन मे बनी फिल्म शहजादा 17 फरवरी को रिलीज हुई है । 85 करोड़ के बजट मे बनी shehzada movie ने आपनिंग डे पर कुल 7.25 रूपये की कमाई की है । कार्तिक आर्यन की इस मुवी को 10 फरवरी को रिलीज होना था परन्तु पाठान के बाॅक्स ऑफिस पर छा जाने के कारण मुवी की रिलीज date को एक हफ्ते के लिए टाल गया था।
शहजाद बाक्स ऑफिस क्लेक्शन
शहजादा फिल्म ने पहले दिन कुल 7.25 करोङ रूपये का क्लेक्शन कीया है । कार्तिक आर्यन का पिछले साल भूल भुलैया मे गदर मसाने के एवं पाॅपुलिरिटी के अनुसार इस मुवी दहाई के आकड़े को पार न करना उम्मीदो के अनुसार नही माना जा रहा है । हालांकि की मवी के बजट के अनुसार यह एक अच्छा आकङा है । तथा शुक्रवार एक कार्य दिवस है तथा इस मुवी शनिवार एवं रविवार को अवकाश के दिन अच्छा कलेक्शन करे की संभावना है ।
शाहजाद का एक पर एक फ्री टिकिट ऑफर
काॅमिडी एव ड्राम से भरपूर शाहजाद को हिट कराने एवं पठान को मात देने के लिए इसकी टिकिट एक के साथ एक फ्री मिल रही थी परन्तु पहले दिन इसका कोई असल नही दिखा । हालांकि इसी के साथ 17 फरवरी को रिलीज हुई एंट-मैन एंड वास्प मुवी का हिन्दी वर्जन इस फिल्म से पांच करोड़ पीछे है ।
शाहजाद मुवी कीसका रिमैक
कार्तिक आर्यन की यह फिल्म 12 फरवरी 2020 मे रिलीज हुई वैकुठपुरमुल का हिन्दी रिमेक है । इस तेलुगं मुवी मे अल्लू अर्जुन अभिनेता थे । इस 100 करोङ मे बनी इस मुवी ने केवल 10 दिन मे 120 करोङ की कमाई की थी ।
0 टिप्पणियाँ