Selfiee movie box office collection: सेल्फी मुवी का डे वाइज कैसा रहा प्रदर्शन जाने ।
खिलाङी कुमार कहे जाने वाले एक्टर अक्षय कुमार की सेल्फी मुवी 24 फरवरी शुक्रवार के दिन रिलीज हुई मुवी का एक गाना भी सोशल मिडिया प्लेटफार्म पर खुब वायरल हुआ था सलमान खान भी इस पर रील बनाते हुए नजर आए फिर भी 150 करोङ के बजट मे बनी सेल्फी मुवी बाक्स ऑफिस क्लेक्शन मे कुछ भी कमाल न कर पायी । राज मेहता के निर्देशन मे बनी इस फिल्म ने आपनिंग डे पर 2.55 करोङ रूपये का क्लेक्शन कीया, वही मुवी के 73 लाख की एडवांस टिकीट बुकिंग हुई है। यह 2023 मे रिलीज हुईं अक्षय कुमार की पहली फिल्म है ।
सेल्फी मुवी आपनिंग डे बाक्स ऑफिस क्लेक्शन
सेल्फी मुवी को हिट करने की तमाम कोशिशों के बावजूद मुवी पहले दिन बाक्स ऑफिस मे क्लेक्शन क्लेक्शन के मामले मे पिछड़ती नजर आयी । मुवी का पहला दिन अच्छा नही रहा । कुछ मीडिया रिपोटेंस के अनुसार selfi की पहले दिन की कमाई 2.55 करोङ के आसपास है । तथा मुवी ने कुछ उछाल दिखते उए 5 करोङ की कमाई की जो पहले दिन से दुगुनी है ।
Selfiee मुवी का बजट
अक्षय कुमार ओर इमरान हाशमी की यह फिल्म 150 करोङ रूपये मे बनी है ।
अक्षय कुमार की सुपरहिट फिल्म
वैसे तो खिलाङी कुमार ने बाॅलीबुड को एक से बढकर एक सुपर फिल्म दी है परन्तु पिछले कुछ इनका समय अच्छा नही चल रहा है ।इनकी आखिरी सुपरहिट फिल्म गुड न्युज है । इनका निर्देशन भी राज मेहता ने ही कीया था । 2019 मे 70 करोङ की लगात मे बनी इस फिल्म ने 318 करोङ रूपये की कमाई की थी ।इसके बाद इनकी कोई फिल्म हीट न हो पायी है । और इन्हे OTT प्लेटफार्म का भी सहारा लेना पङा ।
0 टिप्पणियाँ