Nitish bhaluni new tapu:तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो मे आने वाले नए टप्पु कोन है ।

 Tmkoc new tapu 2023: तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो मे टप्पु किरदार मे आने वाले नीतिश भलूनी कौन है ।

Nitish bhaluni : टीवी सीरियल का सबसे लम्बे तक चलने वाले एवं लोकप्रिय शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो मे लम्बे समय के इन्तजार के बाद नए टप्पु की एन्ट्री होने वाली है । इस शो के पुराने टप्पु यानी की राज अनाकट को रिप्लेसमेन्ट करने वाले एक्टर नीतिश भलूनी है ।  तारकमेहताकाउल्टाचश्माशो मे नए टप्पु के रूप  वापसी करने वाले नीतिश भलूनी जल्दी ही अपकमिंग एपिसोड 3697 मे नजर आयेंगे। 

Nitish bhulani new tapu in tmkoc

तारक मेहता का उल्टा मे नया टप्पु नितीश भलूनी कौन है ? (tmkoc me naya tapu nitish bhaluni kin hai.)

Tmkoc show मे टप्पु का किरदार मे एन्ट्री लेने वाले कलाकार (cast) का नाम नितीश भलूनी है । इनके जीवन परिचय की बात की जाए तो यह कोई बहुत पाॅपुलर एक्टर नहीं । यह 2007 से लेकर 2008 के बीच आये tv सीरियल मेरी डोली तेरा अंगना मे नजर आयेंगे थे । उसके बाद यह कीसी बङे पर्दे पर नहीं दिखे थे । tmkoc    शो पहला इनका बङा एवं इतना लोकप्रिय शो होगा । इनका इस शो मे चयन ऑडिशन के आधार पर हुआ है, अतः निस्नदेह यह एक बहुत अच्छे एक्टर  होगे ।नीतिश भलूनी के Instagram पर वर्तमान मे 2.0k के आसपास फाॅलोवर है । इनकी Instagram id ittsmenikk है । इनके जन्म महाराष्ट के मुम्बई शहर मे है । इनकी अम्र 23 साल है ।

Nitish bhulani

Tmkoc के नए टप्पु नीतीश भलूनी कीस एपिसोड से नजर आयेगे 

जानकारी के मुताबिक इनकी tmkoc शो मे शुटिंग शुरू हो गई है और यह तारक का उल्टा चश्मा शो के new tapu यानी टीपेन्द्र गङा शुक्रवार के दिन आने वाले एपिसोड 3696 मे नजर आयेंगे। 

तार क मेहता का उल्टा चश्मा  सिरियल मे कीतने टप्पु बदले गए 

तारक मेहता का उल्टा चश्मा जब 2008 मे शुरू हुआ था उस समय इस मे टप्पु के रोल मे भव्य गांधी थे । इसके बाद इन्होने 2017 मे शो से अलविदा कह दिया था और इसी रोल मे नए किरदार के रूप मे 2017 मे राज अनादकट को लाया गया था उन्होंने भी 2022 के अन्त मे शो को छोङ दिया है और अब नए तीसरे टप्पु के रूप मे नीतीश भलूनी(new tapu nutish bhulani)की एन्ट्री होने वाली है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ