Jawan film:शाहरुख की जवान फिल्म मे साउथ की अभिनेत्री नयतार एवं अल्लु अर्जुन भी नजर आयेगे ।
बाॅलीबुड के किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान की अगली हिन्दी फिल्म जवान है । इस मुवी मे शाहरुख़ पहली बार पर्दे पर नयतार के साथ दिखने वाले है ।जवान मे साउथ के हीरो अल्लु अर्जुन भी खास सीन मे शामिल है। इस फिल्म मे शाहरुख़ खान आर्मी ऑफिसर एवं उनके बेटे के डबल रोल मे नजर आयेंगे। SKR की इस ड्रामा मुवी की प्रोड्यूसर इनकी पत्नी गौरी खान है। मुवी के डायरेक्ट साउथ के एटमी है जिन्होंने साउथ की कई सुपरहिट फिल्मो का निर्देशन कीया है । यह मुवी इसी साल की 2 जून को Release होने वाली है ।
जवान मुवी कास्ट(jawan movie cast)
जवान फिल्म मे लीड रोल मे शाहरुख़ खान(हीरो) तथा नयतार (हिरोहिन) होगे तथा मुवी के अन्य मुख्य cast के रूप मे विजय सेतुपति, प्रियामणि , रिद्धि डोगरा ,आस्था अग्रवाल , साज्या मल्होत्रा, गोगी बाबू तथा पहले कपिल शर्मा शो मे डाक्टर गुलाटी का रोल कर चुके सुनिल ग्रोवर भी शामिल है । इसके साथ कुछ सीन मे दीपीका पादुकोण, अल्लू अर्जुन और विजय भी नजर आयेंगे।
जवान मुवी की शूटिंग( jawan movie soothing)
शाहरुख खान की जवान फिल्म की शूटिंग मुम्बई, पुणे ,चेन्नई, औरंगाबाद और पूणे मे हुई है ।
जवान मुवी का ट्रेलर एवं कहानी ( jawan movie trailer and story)
Jawaan movie के कहानीकार एवं डारेक्टर एटमी है । फिल्म मे शाहरुख़ खान आर्मी मुख्या है जो एक डकैट संगठन से बदला लेते है । जवान फिल्म के 1.19 मिनट के traler मे SRK सिर पर पट्टी बांधते हुए कहते है कि मेरे दुश्मन समझ रहे है की मैं वापस कभी लौट कर नही आऊंगा, फिर आगे कहते है मेरी कहानी अभी बाकी है जो दुनिया को सुनानी है मै वापस लौटकर आऊंगा।
जवान मुवी रिलीज डेट
जवान (jawaan) मुवी की release date 2 जून 2023 है ।
जवान मुवी बजट(jawaan movie budget)
जवान फिल्म के budget की अभीतक कोई आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नही है ,परन्तु कुछ अफवाहों के अनुसार मुवी का बजट 250-300 करोङ रूपये के आसपास है।
0 टिप्पणियाँ