शेयर मार्केट मे indicators क्या होते है ,यह कीतने प्रकार के होते है शेयर मार्केट मे का कैसे उपयोग करना होता है । Stock market indicators in hindi.
आज हम इस आर्टिकल मे indicators के बारे मे विस्तृत जानकारी देगे की इन्डिकेटर क्या होते है । trading view मे सबसे best indicators कौन-कौनसे है । इन्डिकेटर का चार्ट मे क्या उपयोग है इसके साथ हम stock market के 10 best indicators कौन कौनसे है ।
Indicators क्या होते है ?
Indicators का हिन्दी मे अर्थ होता है सूचक या संकेतक अर्थात indicator हमे सुचित करता है की आने वाले समय मे शेयर का ग्राफ कीस ओर जाएंगा।
RSI
सबसे पंसदीदा indicators मे से एक RSI का पूरा नाम Relative strangth index है । इसका उपको अधिकतर Trander करते है ।इस का मान 0 से लेकर 100 के बीच होता है । इस indicators से हम निम्न अनुमान लगा सकते है ।
१.RSI का मान यदि 0-25 के आस-पास है तो शेयर के seller की संख्या ज्यादा है ।
२.RSI का मान यदि 25-65 के बीच है तो शेयर के seller एवं buyer की संख्या ही कन्ट्रोल मे है ।
३.RSI का मान यदि 65-100 के मध्य है तो शेयर के Buyer की संख्या ज्यादा है ।
1. MACD (Moving Average Comvergence Divercencf)
macd indicators Top 5 अच्छे indicator मे शामिल है इसमे मे दो blue और orange लाइने होती है यदि blue लाइन orange लाइन को ऊपर से कटती है तो ग्राफ मे प्राइज नीचे जाएगा तथा यह blue लाइन orange लाइन को नीचे से काटती है तो ग्राफ ऊपर जाएगा।
![]() |
MACD INDICATOR |
2.Super trend
Super trand Top 5 अच्छे indicators मे आता है और इसे सभी अच्छे trader use करतै है । यह indicator यह बताता है की शेयर के ग्राफ मे अभी कौनसा trade चल रहा है।
2.VWAP(Volume Weight Average price)
इसमे एक blue लाइन होती है , एवरेज रूप से इस लाइन के आस-पास शेयर का प्राइज रहता है । तथा इस लाइन से शेयर का प्राइज ऊपर अथवा नीचे चला जाता है तो वो प्राइज वापस इस blue लाइन के पास आने की कोशिश करगा ।
4.ADX
adx indicator द्वारा यह पता नहीं चल पाता की शेयर का प्राइज ऊपर जाएगा अथवा नीचे बल्कि यह indicator बताता है की जो शेयर के प्राइज़ मे जो trand चल रहा है वो कीतना मजबूत है । यदि कीसी शेयर के trand मे ADX का मान 15 से 25 के आसपास है तो trand अच्छा नही माना जाएगा। तथा यह मान 25 से ज्यादा है तो सामान्य, और 40 से ऊपर adx का मान है तो trand बहुत ही अच्छा है ।
6.fibonacci Retracement
इस indicator को अप्लाई करके हम यह पता लगा सकते है की आपके लिए कौनसे support and resistance महत्वपूर्ण है ।
यह indicator बताता है की ग्राफ कीतना Retracement करेगा।
Indicators को चार्ट मे कैसे लगाया जाता है ।
इन इन्डिकेटर को अपने trading graph मे अप्लाई करने के लिए आपको आपके demat अकाउंट अथवा trading view app मे आपको सबसे TOP मे एक indicator का आप्शन दिखेगा, जिस पर जाकर आपको अपना इन्डिकेटर सर्च करना है और उसे सलेक्ट कर लेना है । आपको इन मे से सभी indicators को एक साथ नही लगाना चाहिए। केवल आपके अच्छे लगने वाले संकेतक का प्रयोग करना है ।
0 टिप्पणियाँ