बियर एवं बुल शेयर मार्केट मे क्या होते है । bull and bear market explan.

 शेयर मार्केट मे बुल एवं बियर जानवर क्या है । स्टोक मार्केट मे bull एवं bear के अलवा कौन-कौनसे जानवरों का नाम आता है । bull and bear market explan in hindi.

बियर एवं बुल के बारे मे आपने जरूर सुना रखा होगा । ई कई सेलिब्रेटी को इनके साथ फोटो खिंचवाते हुए भी देखा होगा।  आज हम इन्ही बियर एवं बुल के बारे मे विस्तृत चर्चा करगे की यह क्या होते है , शेयर मार्केट बढ़ाने पर लोग बुल के साथ क्यो फोटो खिचवाते है इन जानवरों का शेयर मार्केट मे क्या महत्व है , क्या इन दो बयर एवं बुल के साथ साथ  स्टोक माक्रेट  मे कुल 11 अन्य  जानवर भी है । कई एग्जाम मे भी पूछा जाता है कि बुल एवं बीयर का किससे संबन्धित है तो इन शब्दावली का संबन्ध शेयर मार्केट से है ।

Amitabh Bachchan with share market bull

बुल एवं बीयर क्या है । इसमे क्या अन्तर है ।(bull and bear market kya hai. Bull and bear me kya defferent hai.)

शेयर मार्केट मे सबसे ज्यादा चर्चा दो जानवरों बैल एवं बियर की होती है । शेयर मार्केट मे इन जानवरो की आदत एवं बनावट के आधार पर चर्चा अपनाया गया है । तथा इनका उपयोग इन्वेस्टर्स को पहचानने मे कीया जाता है । 

बैल (bull)-

आपने बैल का देखा होगा तो वो कीसी भी वस्तु  अथवा चीज को उपर उछालता है अतः शेयर मार्केट मे बुल उन निवेशकों को कहते है जो शेयर मार्केट के प्राइज को ऊपर ले जाते है  । शेयर के भाव को बढा देते है । अर्थात वे लोगों जो शेयर को कीसी भी कीमत पर खरीद कर ,इसकी कीमत बढा देते है उन्हे bull कहा जाता है । 

Share market bull

इसके साथ ही एक अन्य शब्द भी आता है big bull उन्हे का जाता है जो शेयर के कीसी भी शेयर के प्राइज को बाढा-घटा देते है ।

बियर( bear)

बियर को आपने देखा होगा तो वो जब भी मारता है तो उसे नीचे की ओर धकेलता है । अतः bear उन्हे कहा जाता है जो शेयर मार्केट के प्राइज(भाव) को घटा देते है ।

Stoke market bear

बैल एवं बियर एक दुसरे के विपरीत है इसके अन्तर की बातें करे तो बुल मार्केट को ऊपर लेता है जबकी बियर नीचे ।

3. शेयर मार्केट रैबिट (rabbits)

रैबिट उन निवेशकों या ट्रेडरो को कहा जाता है  शेयर को बहुत की कम समय के लिए खरीदकर कम समय के लिए शेयर का प्राइज बढ़ा देते है । इसमे ट्रेडर होते है ।

4. शेयर मार्केट कछुआ (tutle)

कछुआ बहुत ही धिरे चलता है मार्केट मे कछुआ उन निवेश को बोला जाता है जो शेयर मार्केट मे धीरे-धीरे invest करते है और मार्केट को कछुए की चाल मे बढा है । इस प्रकार के लोग अपने धन को लम्बे समय तक इन्वेस्ट करके रखते है और अच्छा मुनाफा कमाते है। 

5  शेयर मार्केट सुअर(chicken)

Stoke मे सुअर का उपयोग उन लोगों के लिए कीया जाता है जो निवेश के आधार एव रणनीति को ताक मे रखकर केवल लालस के आधार पर निवेश करते है । उदा. के लिए व्यक्ति ने जिस शेयर से पिछली बार मुनाफा कमाया था वो अगली बार उसे ही खरीदता हे ।

6.शेयर मार्केट शुतुमुर्ग

बाजर मे उन निवेशकों को कहा जाता है जो माक्रेट की खराब परिस्थितियों को अनदेखा कर निवेश कर देते है , शुतुमुर्ग निवेशक कहा जाता है। 

7.शेयर मार्केट  चिकन

 वो निवेशक जो शेयर मार्केट मे कीसी न्यूज की वजह से अपने शेयर   मार्केट के गिरने की स्थिति मे अपने शेयर को बेच देते है उन्हे चिकन निवेशक कहा जाता है ।

9. शेयर मार्केट भेङ

इसमे वो निवेशक आते है जो कीसी दुसरे व्यक्ति के कहने के आधार पर शेयर मार्केट मे निवेश करते है ।

9 शेयर मार्केट घोघा

ऐसे निवेशक आते है जिन्हें अपने निवेश से बहुत ही कम रिटन्स मिलते है । इसमे कुछ इन्श्योरेन्स एवं बैक डिपाॅजिट आते है ।

शेयर मार्केट शार्क

इसमे इन्वेस्टर्स का वो समुह आता है जो लोगो को उन कंपनी के शेयर को खरीदने को कहते है जिनके फंडामेन्टल अच्छे नही होते है तथा जब शेयर का प्राइज बढ जाता है और अपने शेयर बेच कर मुनाफा कमा लेते है ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ