Tmkoc के सचिन श्राॅफ 50 वर्ष की उम्र मे रचाएगे दुसरा विवाह ।
Shachin shorff sadi :तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के नए स्टार कास्ट सचिन श्राॅफ की 25 फरवरी को दुसरी शादी की । इनकी नई दुल्हन का नाम चांदनी है । इन्होने इस खास अवसर पर शुक्रवार को एक कोकटेना पार्टी भी दी जिसमे tmkoc एवं गुम है कीसी का प्यार सीरियल के सभी कास्ट के साथ-साथ बाॅलीबुड के कई एक्टर ने हिस्सा लिया ।
इनकी पहले से ही एक शादी हो रखी थी और 10 वर्ष की एक बेटी भी है । यह tmkoc show मे शैलेश लोढा के छोङने के बाद सितम्बर 2022 मे इस शो से जुड़े है एवं तारक मेहता का किरदार कर रहै है ।
सचिन श्राॅफ की दुसरी शादी और पत्नी (Shachin shorff doosaree shadee)
तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के नए मेहता साहब यानि सचिन श्राॅफ की second wife का नाम चांदनी कोठी है । चांदनी, सचिन की बहिन की पुरानी सहेली है । यह बॉलिवुड इन्ड्रस्टी से न होकर इन्टीरियर डिजाइन का काम करती है ।इनकी शादी 25 फरवरी को हुई है।
सचिन श्राॅफ की शादी की पार्टी
सचिन श्राॅफ ने अपनी शादी के पहले शुक्रवार शाम को पार्टी काकटेल पार्टी रखी जिसमे वे अपनी पत्नी चांदनी के साथ थ्री पीस सुट मे नजर आए । इस अवसर पर सुनन्या फौजदार, बिका रंजन, कुश जा, नीतीश भलूनी, tmkoc शो तथा गुम है कीसी का प्यार के सभी कलाकारो साथ साथ बाॅलीबुड के कई एक्टर शामिल हुए ।
सचिव सचिन श्राॅफ की पहली पत्नी (Shachin shorff Frist wife)
Tmkoc उल्टा चश्मा मे तारक मेहता का अभिनय करने वाले सचिन श्राॅफ की पहली पत्नी फैम्स टीवी सीरियल कुसुम मे काम कर चुकी एक्टर्स जुही परमार थी इन दोनो का विवाह 15 फरवरी 2009 को हुआ था । इन दोनो की एक बेटी 10 साल की समायरा है जिनका जन्म 2013 मे हुआ था ।इसके बाद इनके अनबन की ई कई न्यूज सामने आयी परन्तु दोनों इनका इनकार कर दीया । और शादी के करीब नौ वर्ष बाद 2018 मे यह दोनो अलग हो गए थे ।
0 टिप्पणियाँ