Neel Mohan: YouTube के नए CEO बनने वाले neel Mohan कौन है । जाने जीवन परिचय।
You tube ceo:-विडियो स्ट्रीमिंग के लिए सबसे पाॅपुलर प्लेटफॉर्म you tube के नए CEO का ऐलान गुगल एवं यूट्यूब की पेरेन्ट कंपनी एल्फाबेट इंक ने 17 फरवरी को कीया गया। you tube के नए ceo नील मोहन(neel mohen) को बनाया गया है। यह मुल रूप से भारतीय है एवं वर्तमान मे इन्होने अमेरिका की नागरिकता ले रखी है । इससे पहले you tube के पुरानी ceo अमेरिका की Susan diane wojcicki थी जो इस पद पर स्तीफा दे चुकी है।
You tube के नए ceo neel Mohanकी बायोग्राफी
इनके जीवन परिचय की बात की जाए तो इनका जन्म 1974ई. मे लखनऊ उत्तर प्रदेश (भारत) हुआ है वर्तमान(2023) मे उम्र 49 साल है ।1996 मे इन्होने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिक इन्जीनियर की डग्री प्राप्त की वही इसके बाद इसी यूनिवर्सिटी से MBA कीया और 1997 मे नेट ग्रेवीटी नामक स्टार्ट अप मे काम करना शुरू की । इसके बाद इन्होने ग्लोरफाइड टेक्निकल सपोर्ट , double click जैसी बङी कंपनीयो मे काम कीया है । इसके अलावा 2003 के आसपास इन्होने माइक्रोसॉफ्ट कंपनी मे भी काम कीया । 13 अप्रैल 2007 को Google ने 3.1 बीलियन युएस डाॅलर मे डबल क्लिक कंपनी को खरीद लिया था । इसी समय यह गूगल के साथ जुङ गये थे । और यह 2010 मे पहली बार YouTube पर आए और और इसमे विज्ञापनो के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बने । इसके बाद इन्हे 2011 मे Twitter मे ceo बनने का ऑफर आया ,इन्होने इसे स्वीकार कर लिए परन्तु you tube ने अपने साथ काम करने के लिए 100 मिलियन डॉलर का बाॅनस दिया और 2015 मे your tube के डारेक्टर सीनियर बनाया गया। और अभी 17 फरवरी को यह you tube के नए ceo के रूप मे नियुक्त हुए है ।
टाॅप विदेशी कंपनियों के ceo के पद पर भारतीय
भारती मुल के लोगोवकी बात की जाए तो यह टाॅप 500 विदेशी कंपनियों मे 12% CEO भारतीय है ।
You tube की पराने ceo के पद छोङने का कारण
You tube के नील मोहन से पहले ceo सुसान डायने वोजस्की थी । यह you tube को गुगल कंपनी ने अधिकरण की तब से इसके साथ जुङ हुई है । इसके बाद यह 2014 मे YouTube की ceo बनी एवं 2023 मे अपनी इच्छा से स्तीफा दिया है । इन्होने स्तीफा देते समय यह कारण बताया की वो अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहती है ।
0 टिप्पणियाँ