ऑप्शन ट्रेडिंग (option trading) क्या है ।इसमे call एवं put क्या होते है ।option trading in hindi.
शेयर मार्केट मे आप थोङी भी रूचि रखते है तो आपने option ट्रेडिंग के बारे मे जरूर सुन रखा होगा । ऑप्शन ट्रेडिंग क्या है । इसमे काॅल एवं पुट क्या होते है । option ट्रेडिंग से लोग कैसे लाखो रूपये कमाते है । यह trading हमारे लिए कीतनी फायदेमंद होती है । हम कब call एवं put खरीदन चाहिये । आज इस आर्टिकल हम ऑप्शन ट्रेडिंग के बारे सम्पूर्ण जानकारी देगे ।
ऑप्शन ट्रेडिंग क्या है ?(option trading kaya hai ?)
Option tranding एक कॉन्ट्रेक्ट होता है , जो हमे कीसी खास समय (दिन, महीना अथवा तारीख) को सिकियोरिटी को बेचने अथवा खरीदने का ऑप्शन (अधिकार) देती है । यह काॅन्टेक्ट कीसी खास दिन अथवा समय के लिए होता है । आपके द्वारा खरीदे गई प्रीमियम की समय के साथ कीमत बढती है एवं घटती रहती है । इस प्रीमियम का भाव बढने पर आप इसी प्रीमियम को बेच कर मुनाफा कमा सकते है ।
वह समय option सीमित समय के लिए होता है तथा इसका time पूरा के बाद इसकी कोई वेल्यु नहीं होती है ।
उदाहरण द्वारा समझते है माना को टेलीकाॅम कंपनी है जिसे अगले हफ्ते 5G की मिलने वाली है इस कंपनी के शेयर का वर्तमान मे 100 रूपये प्राइज है 5G की डील फाइनल होने के बाद कंपनी के शेयर का प्राइज 200 रूपये हो जाएगा तथा यह डील यदि इस कंपनी को नही मिलती है तो इसके शेयर का प्राइज गिरकर 50 रूपये पर आ जायेगा । तब आप इस कंपनी को 10 रूपये का प्रीमियम देकर यह बुकिंग करा लेते है की मै अगले सप्ताह आपकी कंपनी के 100रूपये के हिसाब से शेयर खरीदूंगा । अब अगले सप्ताह मे कंपनी को डील मिल जाती है तो कंपनी के शेयर 100 से बढकर 200 हो जाते है तो आपको यह 200 का शेयर 100रूपये मे मिल जाएगा जिससे आपका 100रूपये का फायदा होगा । तथा यदि कंपनी को यह डील नही मिलती है और कंपनी के शेयर मे गिरावट आकर कंपनी का शेयर 50रूपये का हो जाता है तो आपने उस समय इस कंपनी के शेयर को खरीद लिया होता तो आपका 50रूपये का loss हो जाता परन्तु आपने 10 रूपये मे प्रीमियम खरीद रखा है आप इसे रद्द करके 50 रूपये मे बाजार के भाव से शेयर खरीद सकते है इसमे केवल आपका 10 रूपये का ही loss होगा । यदि आपने उस समय शेयर खरीद लिया होता तो 50 रूपये का आपको नुकसान हो जाता है ।
तथा उस कंपनी की डील उस सप्ताह नही हो पाती है ओर उससे अगले सप्ताह हो जाती है तो आपका यह ऑप्शन काम नही आयेगा, इसके लिए आपको दुसरा ऑप्शन लेना होगा ।
ऑप्शन ट्रेडिंग के प्रकार (option trading ke type)
Option trading दो प्रकार की होती है :-
Call option
Put option
ऑप्शन ट्रेडिंग मे call क्या होता है ?
जब आपको लगता है की शेयर का प्राइज आने वाले समय मू बढने वाला है तब आप कंपनी को कुछ प्रीमियम भुगतान करके शेयर की प्री बुकिंग करता लेते है तो इसे call option कहा जाता है ।
ऑप्शन ट्रेडिंग मे put क्या है ?
जब आपको लगता है की इस कंपनी के शेयर का प्राइज आने वाले समय मे घट जायेगा तो आप कंपनी को कुछ प्रीमियम देकर यह बुकिंग करा लेते है की मै अगले सप्ताह आज की कीमत पर आपको शेयर दुगा ।
Example. माना की आपको पहले लगता है की इस टेलीकाॅम कंपनी को यह 5G डील नहीं मिलेगी जिससे कंपनी का शेयर का प्राइज कम हो जाएगा। तब आप कंपनी को कुछ प्रीमियम देखकर बुकिंग करा लेते है की मै अगले सप्ताह आज की कीमत पर शेयर दुगा। और आने वाले समय मे वास्तव मे ही कंपनी के शेयर का प्राइज कम हो जाता है तो आप उस शेयर को उस समय के प्राइज़ के हिसाब से बेच सकते है भले ही शेयर का प्राइज वर्तमान मे कम हो गया हो ।
ऑप्शन ट्रेडिंग का क्या फायदा है ?
ऑप्शन ट्रेडिंग के बारे मे आपने सुन रखा होगा की trader इससे एक दिन मे ही लाखो रूपये कमा लेते है । इस प्रकार की ट्रेडिंग द्वारा जल्दी पैसे बनाए जा सकते है । option trading से पैसे कमाने के कई तरीके है है।
आइए उदाहरण द्वारा समझते माना की tata steel कंपनी के शेयर का वर्तमान प्राइज 3000 रू है । आपको एक न्यूज मिलती है जिसके आधार पर कंपनी का शेयर अगले महीने 3100 रूपये तक पहुंच सकता है । ऐस मे आप इस शेयर खरीदना चाहेगे । और आपके पास 15000 हजार रूपये है इन पैसो से आप कंपनी के 5 शेयर खरीद सकते है परन्तु इसी शेयर का ऑप्शन मे प्रीमियम 100रूपये मिल जाएगा। तो आप इस आधार पर 15 हजार रूपये मे 150 प्रीमियम खरीद सकते है ।
1. कम पैसो मे प्रीमियम ले सकते है।
2.option ट्रेडिंग मे रिटर्न ज्यादा मिलता है ।
3.Loss को कम कर सकते है ।
ऑप्शन ट्रेडिंग के नुकसान
1.यह बहुत ही रिस्की होता है ।
2.इसमे आपको सीमित समय के लिए कान्टेक्ट मिलता है । यह समय निकल जाने के बाद इसकी कोई कीमत नहीं होती है।
3.ब्रोकरेज चार्ज ज्यादा लगता है ।
0 टिप्पणियाँ