साउथ की मुवी शाकुंतलम का ट्रीजर रिलीज हुआ , राजकुमारी के रूप मे सामन्था रूथ प्रभु नजर आयेंगी ।

शाकुंतलम का ट्रीजर हुआ रिलीज,  फरवरी मे होगी मुवी रिलीज। 

साउथ इन्डस्ट्री की अपकमिंग मुवी शाकुंतलम का  ट्रीजर 9 जनवरी को रिलीज हुआ । यह फिल्म महाकवि कालिदास के संस्कृत भाषा के नाटक शकुंतलम पर आधारित है। मुवी मे महाभारत के समय के राज राज दुष्यंत एवं शंकुतला की कहानी है । यह मुवी 17 फरवरी 2023 को तेलुगु, हिन्दी ,मलयालम ,कन्नड़ , सहित पांच भाषाओ मे रिलीज होगी।  यह शंकुतला मुवी मुल रूप से तेलगु भाषा मे बनी है तथा बाद मे इसे हिन्दी सहित अन्य भाषाओं मे डब किया गया है।

शाकुंतलम फिल्म

शंकुतलम मुवी की कहानी (story)

इस मुवी की मे महाभारत काल के राजा दुष्यंत और शकुंता की कहानी है । जब मुवी का ट्रेलर शुरू होता है तो  ब्राह्मण को एक सकुंतला नामक छोटी बच्ची मिलती है जिसे ब्राह्मण अपनी बेटी की मानकर पालन पोषण करता है । इसकी बेटी शंकुतला बहुत ही खुबसूरत होती है और उसे जंगली जानवर बहुत पंसद होते है ।

शंकुतला मुवी के कलाकार (cast)

इस फिल्म के डायरेक्ट गुनाशेखर सामन्था है तथा मुवी की पटकथा भी स्वयं गुनाशेखर ने ही लिखी है । मुवी मे दुष्यंत के रूप मे देव मोहन(हिरो) तथा शकुंतला के किरदार मे सामन्था रूथ प्रभु(हिरोहिन) के रूप मे नजर आयेंगी   । तथा अन्य मुख्य कलाकार   मे अनन्या पांडे, नगल्ला, अदिति बालम, कबीर बेदी , जिशु सेनगुप्ता,  सचिन खेडेकर , वार्षिणी साउंडराजन एवं मलहोत्र शिवभ नजर आने वाले है ।

शाकुंतलम पिक्सर

संकुतलम मुवी रिलीज date

अक्तूबर 2020 मे घोषित  होने वाली मुवी शंकुतला की शुटिंग फरवरी 2021 को हैदराबाद के अन्नापूर्ण  स्टुडियो मे शुरू हुई थी । तथा यह फिल्म 17 फरवरी 2023 को पांच भाषाओं मे रिलीज होगी। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ