Stoke market graph analysis शेयर मार्केट मे ग्राफ का तकनीकी एनालिसिस करना) up, down and sideways trend क्या होते है ।
शेयर मार्केट (stoke market) से पैसे कमाने के हमारे पास दो तरीके होते है जिसमे से पहला है investment करना और दुसरा trading करना ।
trading करने करने के लिए हमे चार्ट का एनालिसिस करना होता है जबकी investment करने के लिए हमे जिस कंपनी के शेयर हम लेना चाहते है उसका fundamental एनालिसिस करना होता है इसमे ग्राफ का तकनीकी एनालिसिस करने की कोई आवश्यकता नही होती है । जबकी ट्रेडिंग करते समय हमे fundamental एनालिसिस करने की न के बराबर आवश्यकता होती है । आपको ग्राफ एनालिसिस द्वारा पता लगता है कि अब ग्राफ ऊपर जायेगा तो वो ऊपर ही जाएगा , उस कंपनी मे fundamental मे क्या चल रहा है इससे trading करने वाले को कोई लेना देना नही होता है ।
Trading chart(graph) analysis
जब ग्राफ लगातार ऊपर निचे अथवा साइड मे चलता है तो इसे trend कहा जाता है ।
trand को तीन भागों मे बाँट गया है । up trand , down trand और side we trand
इसके लिए आप शुरूआत मे upstox मे Zigzag indicator की मदद ले सकते है ।
Up trend
जब ग्राफ़ लगातार ऊपर जाता है तो इसे अप trend कहा जाता है।
ऊपर जाती हुई लाइन मे आपको ग्राफ छोटे -छोटे खण्डों मे उपर निचे होता रहता है तो उस ऊपर वाले बिन्दु को higher high तथा निचे वाले पाइंट को higer low कहा जाता है ।आप इसे image को देखकर अच्छे से समझ ले ।
Down trand
जब ग्राफ़ लगातार नीचे की तरफ जाता है तो यह down trand होता है ।
ग्राफ नीचे जाते समय आपको कुछ ऊपर निचे होते हुए दिखता है इसमे ऊपर वाले बिन्दु को lower high तथा नीचे वाले बिन्दु को lower low कहा जाता है image दिय़ा गया है ।
Sideways trand
जब ग्राफ़ न ऊपर तथा न नीचे जाता है केवल लगातार बीच मे चलता रहता है तो इसे sideways trand कहते है ।
![]() |
Sideways trend chart |
इन्ही तीनो trand का पता लगाने के लिए हम ग्राफ का टेक्निकल एनालेसिस करते है ।
शेयर मार्केट ग्राफ़ analysis Resistance and support
Resistance हम जब कीसी शेयर का चार्ट देखते है तो उसमे देखा जाता है कि पीछे चार्ट मे शेयर का प्राइज कीतना ऊपर गया है तो उसके समान्तर हम एक लाइन खिचते है यह ही resistance कहलाती हैं।
Support ग्राफ मे हम दिखते है कि शेयर का प्राइज पीछे कीतना नीचे तक गया है ओर सबसे ज्यादा निचे गए हुए प्राज के समान्तर मे हम एक लाइन बनाते है तो उस को support कहा जाता है ।
उदा. के लिए आप एक रूम मे बैठे हो और एक pen को उछालते है तो आपकी पेन अधिकतम छत तक जायेगी तथा उसके बाद नीचे आती हुइ फ़र्श पर गिरेगी । इस स्थति मे छत resistance तथा फर्श support कहलायेगी ।
उदाहरण:-
आप image मे दो black रंग की लाइने दिख रही है इनमे ऊपर वाली लाइन को resistance तथा निचे वाली लाइन को support कहा जाता है ।
इस image मे आप देखते है तो support पर जाकर ग्राफ मे वापस up trend है ताथ resistance पर आकर वापस down trend शुरू हो जाता है ।
इसके अलावा बीच मे आप देखोगे तो support पाइंट से ग्राफ मे up trand आने लगता है और resistance पाइंट से पहले ही बीच मे से ही नीचे आने लगता है । तो आप इस बिन्दु पर एक अन्य resistance लाइन बना देगे (R2 लाइन जहा से शुरू होती)। इस लाइन से वापस ग्राफ support तक जाता है और वहां से वापस ग्राफ ऊपर की और बढने लगता है । और हमारे द्वारा खींच गई नई resistance लाइन पार कर इसके ऊपर की तरफ एक नई green candlesticks बनाता है यह बताती है कि ग्राफ अब ऊपर की ओर जाने की संभावना है (यदि यहाँ इस लाइन के निचे की ओर red candlesticks बनती तो ग्राफ down trend की संभावना होती)
और यह ग्राफ वापस हमारे द्वारा बनाई गई पुरानी resistance तक जाता है और वाह से वापस निचे की और आने लगता है । (यदि इस (R2)लाइन पर आकर ग्राफ मे एक नई green candlesticks बनती है तो यह ग्राफ के ऊपर जाने की संभावना बढेगी तथा इस लाइन के निचे की तरफ एक red candlesticks बनती है तो इसके नीचे जाने की संभावना बढ जाती है। (यहाँ ग्राफ रूक भी सकता है तो इसे sideways trend कहा जायेगा)
निष्कर्ष
हमने इस आर्टिकल मे आपको आपको resistance and support के बारे मे समझाने का प्रयास कीया हालाकि आपको इसके बारे मे कम ही समझ मे आया होगा । इसके लिए आपको upstox मे चार्ट कीसी भी एक शेयर open करना है और वहां आपको चार्ट देखना होगा तथा फिर उसमे लाइने बनाने की कोशिश करनी है और फिर आपको इसे पढना है तो आपको यह पूर्ण रूप से समझ मे आ जायेगा । बिना practice(अभ्यास) के आप इसे नही सिख पाओगे।
आपके इसके लिए upstox मे free मे demat अकाउंट open करना है demat account बनाने की सारी प्रक्रिया के बारे मे हमने पहले से ही बता रखा है तो आप इस लिक पर क्लिक करके उस पोस्ट पर जा सकते है। तथा आप यदि हमारे affiliate link से demate अकाउंट बनाते है तो हमे email करना न भूले है । हमारी email id skillshind91@gmail.com है ।
0 टिप्पणियाँ