पटना वाले खान सर आये द कपिल शर्मा शो मे उनकी बाते सुनकर कपिल भी हुए इमोशंस।
द कपिल शर्मा शो के अपकमिंग episode(seacon 2 apisode no. 294)मे पटना वाले खान सर ,मोटीवेशन स्पीकर गोपल दास एवं विवेक बिन्द्रा आने वाले है । शो के नए प्रोमो मे खान सर अपने एक विधार्थी की संघर्ष भरी कहानी सुनाते है जो बालू भर कर ,अपनी पढाई की फीस देता था । यह सुनकर कपिला शर्मा भी थोङे इमोशंसनल हो जाते है । खान सर एक शिक्षक है जिनके पढाने के तरीके से उनके स्टूडेंट्स के साथ-साथ बाॅलीबुड के एक्टर-ऐक्ट्रेस भी फैन हैं ।
खान सर की बाते सुन कपिल शर्मा इमोशंसनल हुए
खान सर इस शो मे कई स्टूडेंट्स की संघर्ष भरी कहानी सुनाते नजर आये । खान सर एक लङके के बारे मे बात करते हुए कहते है कि एक लङका बालू भरने का काम करता था और उससे कोचिंग की फीस फरता था यह देख कर हमारे हाथ कांप गए। हम इसकी कैसे फीस लेगे ।इस बात को सुनकर कपिल शर्मा भी थोङै भावुक होते दिखे ।
वही खान सर को एक लङकी बोलती है कि आप हमारी शाम वाली क्लास मार्निंग मे कर दीजिये। खान सर उससे कहते है कि आपको इससे क्या दिक्कत है तो वो लङकी बताती है कि शाम को हमे दुसरे घर मे बर्तन मांजने जाना होता है ।
खान सर ने बहुत कम पैसो मे upsc की तैयारी करवाते है ।
भारत का सबसे मुश्किल माना जाने वाला एग्जाम upsc है ,इसकी सालाना फीस 2.5 लाख के आस-पास होती है । लेकिन खान सर इस कोर्स को बहुत कम पैसो मे लाए है , जिसे प्रत्येक बच्चा भर सके एवं अपने सपने को पुरा कर सके । इनके इस कोर्स की फीस मात्र 7 हजार 5 सौ रूपये है ।
खान सर ने लाॅक डाउन के समय ऑनलाइन पढाना शुरू कीया था
खान सर ने कोराना के समय जब सारे स्कूल, काॅलेज एवं कोचिंग संस्थान बन्द थे उस समय ऑनलाइन YouTube पर पढाना शुरू कीया था। पहले वो वीडियो खुद ही बनाते थे एवं उसे एडिट करते थे । इनके your channel का नाम khan GS research center है वर्तमान मान मे इस चैनल पर 19 million सब्सक्राइब है । इनके प्रत्येक विडियो पर करोङो तक व्युज पहुंच जातै है । इनका इसी नाम से Google play स्टोर पर एप भी है जिस पर बहुत कम पैसो मे कार्स उपलब्ध है।
0 टिप्पणियाँ