Tmkoc show छोङने वाले मालद राजद ला रहे है नया काॅमेडी शो प्रोफेसर पांडे के पांच परिवार।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा को अलविदा कह चुके डायरेक्टर मालद राजद जल्द ही एक नया शो लाने वाले है ।मालद राजद के इस नए शो का नाम है प्रोफेसर पांडे के पांच परिवार, यह सभी को हंसी से लोट पोट करने वाला कॉमेडी शो है । इस शो का प्रोमो भी आ चुका है ।
मालद राजद का नया शो प्रोफेसर पांडे के पांच परिवार।
Taarak Mehta ka ooltah chashmah मे बतौर डारेक्टर के रूप मे काम कर चुके मालद राजद का यह नया शौ है।इस show के दो प्रोमो भी आ चुका है । इसका प्रोमो dungle 2 YouTube चैनल पर उपलब्ध है।प्रोमो मे नन्द नाम का व्यक्ति अपने कुछ कर्यो के स्कुटर लेकर चला जाता है । इसके लिए इनके परिवार वाले नन्दु के पिछे आ जाते है और इन्हे धमकाना शुरू कर देते है । यह शौ कोमेडी से भरपूर है ।
प्रोफेसर पांडे के पांच परिवार caste
Professor Pandey Ke Paanch Parivaar के डायरेक्ट मालद राजद है । कलाकार cast के रूप जय पाठक, जयश्री सोनी, नन्दू गुप्ता, सोनू चन्द्रपाल , सोनिया कौर, प्रभा कोर और मधुश्री शर्मा है ।
मालद राजद का नया शो कब आयेगा
Professor Pandey Ke Paanch Parivaar शो दंगल 2 पर 6 फरवरी 2023 से सोमवार से शनिवार तक प्रचारित होगा । राजद ने शो के प्रोमो को शेयर करते हुए कहा कि 14 वर्ष पूर्व शाम साढ़े आठ बजे लोगों के entertainment करने का प्रयास कीया यही प्रयास दुबारा दंगल 2 पर शुरू होगा ।
मालद राजद ने हाल ही मे छोङा है TMKOC SHOW
मालदा राजद ने कुछ दिनो पहले तारक मेहता का शो छोङा था ।इन्होने एक साक्षात्कार मे बताया कि यह निर्णय काफी कठिन था लेकिन मैने यह फैसला सेफ जोन से बाहर निकलने और कुछ नया करने के लिए लिया है ।
0 टिप्पणियाँ