गदर (Gadar) 2 मुवी 2023: 22 वर्ष बाद सनीदेओलि की मुवी गदर की वापसी बेटे को लेने जाएगे तारासिंह पाकिस्तान।

Gadar 2 movie 2023 :गदर 2 मुवी का पहला पोस्ट रिलीज हुआ हाथ  मे  हथौङा लिए दिखे सनी देओल। 

बाॅलीबुड के एक्टर सनी देओल की नई मुवी गदर 2 का प्रथम लुक गणतंत्रता दिवस के खास अवसर पर रिलीज हुआ।  बाप-बेटे के प्यार पर आधारित gader 2 movie का निर्देशन अनिल शर्मा ने कीया है । फिल्म के पोस्टर के साथ ही मुवी की रिलीज date का भी ऐलान हो चुका है । पोस्टर सनी देओल, तारा सिंह के रूप मे दाहिने हाथ मे हथौङा थामे नजर आ रहे  है । 

Gader 2 movie

गदर 2 फिल्म कलाकार (gadar 2 movie cast )

मुवी मे मुख्य कलाकार के रूप मे सनि देओली (तारासिंह के रोल मे)  अमीषा पटेल (सकीन) , उत्कर्ष शार्मा(जीते),   लव सिन्हा,, मनीष वाधवा, सिमरत कौर ,सज्जद डेलाफ्रज, रोहित चौधरी, डाॅली बिन्द्रा, गौरव चोपङा शामिल है ।  गदर 2 के गीत लिखे है सईद कारदी ने तथा संगीत देने वाले कलाकार मिथून है ।

अमीषा पटेल

गदर 2 फिल्म की कहानी (gader 2 movie story )

Gader 2 मुवी की कहानी शक्तिमान तलवार द्वारा लिखी गई है । पिछली मुवी गदर मे तारासिंह और उनकी पत्नी सकीन के बीच की एक प्रेम कहानी है जिसमे तारा सिंह उसे लेने पाक जाते है । लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार  इस बार की गदर 2 मुवी मे एक पिता और बेटे के बीच के स्नेह को दर्शाया गया है । फिल्म मे तारासिंह का एक बेटा जीते  एक सिपाही है । जिसे लाने के लिए  पिछली बार की तरह ही भारत की सीमा भार कर पाकिस्तान जात है । 

गदर 2 मुवी रिलीज तारीख (gader 2 movie release date)

Sunny Deol की गदर 2 मुवी की आधिकारिक घोषणा 15 अक्टूबर  2021 दशहरे के दिन  हुई थी । फिल्म का फर्स्ट पोस्टर की रिलीज date 26 जनवरी 2023 है । फिल्म सिनेमा घरो मे स्वतंत्रता दिवस से चार दिन पहले 11 August 2023 को रिलीज होगी । इसी दिन साउस की मुवी एनिमल भी थियटर मे आयेगी ।

Gadar 2 Sunny Deol

22 वर्ष पहले रिलीज हुई थी सुपर हीट मुवी गदर एक प्रेम कहानी 

गदर मुवी 22 साल पुर्व 15 जून 2001 मे थियरो मे रिलीज हुई थी । उस समय इस फिल्म ने दूसरी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली हिन्दी फिल्म का भी रिकाॅर्ड भी बनाया था । 19 करोङ रूपय मे बनने वाली मुवी ने रिकाॅर्ड 78 करोङ रूपये की कमाई की थी । कुछ मीडिया  रिपोर्ट के अनुसार gader 2 movie का budget लगभग 100 करोङ के आस पास है ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ