International Dubai Leage 2023: दुबई की नई ILT20 लीग शुरू हाने वाली है । इसमे अबानी और शारुख खान की टीमे भी होगी शामिल ।

 दुबई लीग की शुरूआत 13 जनवरी से होगी , छः मे से पांच टीमो के मालिक भारतीय होगे ।

International Dubai Leage : 13 जनवरी को ILT 20 की शुरूआत होने वाली है । इस लीग मे 6 टीमे भाग लेगी । ILT लीग IPL के बाद सबसे महंगी लीग होगी । इस लीग मे कुल 30 लीग टुर्नामेन्ट और चार  प्लेऑफ मैच होगे । यह मैच दुबई, अबु धाबी और शारजाह मे आयोजित होगी ।

Dubai league

इस लीग मे 84 international और 24  युएई के प्लेयर को शामिल किया गया है।  सभी  मैच राउंड राबिन सिस्टम से होगो। 

इसके उदघाटन समारोह मे बाॅलीबुड के रैपर बादशाह प्रस्तुति देगे ।

दुबई लीग (ILT) मे से  पांच टीमो भारतीय मालिक होगे

इस लीग मे अडाणी ग्रूप  की गल्फ जायंट्स,रिलायन्स ग्रुफ की एमआई एमिरेट्स और शाहरुख खान की अबु धाबी नाइट राइडर्स   तथा दुबई कैपिटल्‍स टीमे हिस्सा लेगे इन टीमो के मालिक भारतीय होगे । ऐसके अलवा डेजर्ट वाइपर्स टीम हिस्सा लेगी इसके मालिक भारतीय है ।

Dubai league 2023

ILT 20 League मे भाग लेने वाली टीम एव उनके मुख्य खिलाड़ी  


क्रमशः टीम का नाम मुख्य प्लेयर
1. एमआई एमिरेट्स इमरान ताहिर,कीरोन पालार्ड,निकोलस पूरन,ड्वेन ब्रावो
2.अबु धाबी नाइट राइडर्स आंद्रे रसेल, कॉलिन इनग्राम ,सुनील नरेन जॉनी बेयरस्‍टो, पॉल स्टर्लिंग लहिरू कुमारा
3. गल्‍फ जायंट्स डेविड मलान, मोइन अली,ईविन लुईस,मोहम्‍मद नबी
4. दुबई कैपिटल्‍स रॉबिन उथप्‍पा, दुष्मंथा चमीरा, रोवमैन पॉवेल,मुजीब-उर-रहमान
5.डेजर्ट वाइपर्स कॉलिन मुनरो,बेन डकेट,टॉम करेन वनिन्‍दू हसरंगा
6. शारजाह वारियर्स डेविड मलान, मोइन अली,ईविन लुईस,मोहम्‍मद नबी

दुबई लीग (ILT) मे कितने मैच होगे 

इस  मे कुल 30 लीग और चार प्लेऑफ मैच होगे।  यह मैच दुबई, शारजाह और आबु धाबी मे क्रमशः 16,10 तथा 6 खेले जाएगे । इस लीग का समापन 12 फरवरी 2023 को होगा  ।

।  IPL के बाद दुसरी मंहगी लीग बनेगी ILT20 League ।

जनवरी के दुसरे सप्ताह मे शुरू होने वाली ILT लीग  कमाई करने मे दुसरी सबसे मंहगी लीग होने वाली है । वर्तमान मे सबसे मंहगा किर्केट टुर्नामेन्ट  IPL है । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ