शेयर मार्केट के सभी चार्ट पैटर्न सीखे। All Share market chart patterns in hindi.
आज हम इस आर्टिकल मे मे chart patterns के बारे मे बताएगें । share market chart pattern क्या होते है यह चार्ट पैटर्न कीतने प्रकार के होते है , इन pattern का क्या उपयोग है । stock market chart pattern का एनालिसिस कीस प्रकार से कीया ।इस सभी के बारे मे आपको जानकारी दी जाएगी । तो आपके लिए यह आर्टिकल बहुत ही उपयोगी सिद्ध होगा। अतः आर्टिकल को पूरा पढना न भूले ।
Share market chart patterns क्या होते है ?
जब हम शेयर का ग्राफ देखते है तो उसमे कुछ ऐसे चार्ट बनते है , जिनके बार बनने पर भी शेयर मार्केट की प्रतिक्रिया समान होती है । यह पैटर्न लाखो बार बन चुके है और इनके बनाने पर मार्केट मे एक समान ही बदलाव आता है । यह ह्यूमन साइकोलोजि पर आधारित है ।
उदाहरण के लिए मान की हमारे सामने कोई जंगली शेर आ जाता है , इसे देखकर हम डरेगे और जल्दी-जल्दी दुर हटने का प्रयास करेंगे। तथा अगर कीसी दुसरे के सामने वो भी वही प्रतिक्रिया करगे । इसी प्रकार शेयर मार्केट मे कुछ विशेष प्रकार के चार्ट पैटर्न बनने पर ग्राफ की एक समान प्रतिक्रिया होती है । यह
समान्यत: चार्ट पैटर्न को तीन प्रकार का मना जाता है ।
neutral chart pattern 2. Continuation chart pattern
3. Reverse chart pattern
1.neutral chart pattern
न्यूट्रल चार्ट पैटन निम्न प्रकार के होते है ।
1 Ascending triangle (आरोही त्रिकोण)
इस प्रकार के चार्ट पैटर्न मे resistance एक ही लेवल पर होता है । परन्तु support अलग-अलग लेवल पर होता है ।
इस प्रकार के पैटर्न मे आपको मार्केट sideway मे चलता हुआ दिखेगा। इसमे हमे एक resistance jone मिलेगा जिस पर जाकर ग्राफ वापस निचे की आयेगा और एक support बनाकर ऊपर जाएगा, और resistance से निचे आते हुए एक नया support, बनाए । यह दूसरा support पहले वाले से उपर होग। तो आपको इन दोनों support को मिलते हुए चित्राअनुसार एक लम्बी लाइन खींचनी है । अब ग्राफ दोनों लाइनो के बीच मे रहेगा ।
अब आपकों ब्रेक आउट को देखकर पता लगाना है की share market ऊपर जायेगा अथवा नीचे , यदि ग्राफ resistance को ब्रेक करता है तो ग्राफ ऊपर जायेगा तथा यदि support को ब्रेक करता है तो ग्राफ निचे जाएंगा।
2.Desccending triangle
Ascending triangle का विपरीत होता है इस चार्ट पैटर्न मे support एक ही लेवल पर पाया जाता है परन्तु resistance का लेवल अलग-अलग होता है ।
Symmetrical contrating triangle
इस प्रकार के चार्ट पैटर्न मे आपको resistance jon और support jon अलग लाइनो मे मिलेगे ।
आपको पहले एक resistance मिलेगा तथा उससे नीचे दुसरा resistance मिलेगा। इसके अलवा पहले support के ऊपर दुसरा support होगा।
3. Symmetrical expandung triangle
Symmetrical expandung triangle चार्ट पैटर्न Symmetrical contrating triangle पैटर्न से विपरीत होता है । इसमे आपको पहले वाले रजिस्टेनश से दुसरा resistance थोङा ऊपर होता है । तथा support मे भी पहले से दुसरा निचे होता है ।
2. Continustion चार्ट पैटर्न
जब stock market graph patterns मे Continustion चार्ट बनते है तो यह बताते है कि stock market up trand मे है तो वो up trand तथा ,share market down trend मे तो down trand मे ही रहेगा। Continustion चार्ट पैटर्न निम्न प्रकार के होते है :-
Bullish Rectangle
आपको इस चार्ट मे अग्रेजी वर्णमाला का W बनता दिखेगा ।
ग्राफ मे हम देखते है तो पाते है पहले up trand, चल रहा होता है । फिर एक resistance मिलता है । share market थोङा नीचे जाता है फिर एक support लेता है और resistance तक जाकर निचे आते हुए वापस ऊपर बढने लगता है ।
2.Bearish Rectangle
Berish Rectangle मे stock market के शेयर का प्राइज down trend मे चल रहा होता है ।
ग्राफ अग्रेजी के M की तरह होता है । ग्राफ थोडा side wey का आभास कराते हुए । वापस down trend मे आ जाता है ।
3. Bullish flag
Bullish flag चार्ट मे एक flag जैसा पैटर्न होता है । bullish का अर्थ ही होता है कि मार्केट up trand मे होगा ।
इसमे हमे लगता है की अब मार्केट मे डाउन ट्रेन्ड शुरू होता है । परन्तु ऐसा होता नहीं है । मार्केट ब्रेक लेकर फिर से बढना शुरू होता है ।
Bearish flag
यह bullish flag का विपरीत होता है । ग्राफ डाउन ट्रेन्ड मे होता है।
Bullish pennant
Bullish pennant मे graph up trand मे होता है ।
ग्राफ एक resistance लेकर थोड़ा निचे की आता है support लेकर वापस उपर निचे होते रहता है और लास्ट मे brack out लेकर पुन अपने trand मे आ जाता है ।
Bearish pennant
यह bullish pennant का उल्टा होता है ।
Bullish symmerical trangle
यह bullish pennant की तरह होता है परन्तु bullish pennant एक छोटे समय के लिए बनता है परन्तु Bullish symmerical trangle लम्बे समय मे बनता है इसमे लम्बी-लम्बी candlesticks बनती है ।
Bearish symmerical trangle
यह Bullish symmerical trangle का विपरीत होता है ।
Cap & Handle
यह एक कप एवं उसके Handle की तरह दिखाई देता है । इसमे आपको एक u आकर का कप एव एक छोटा सा हैन्डल बनता दिखेगा। यह up trand की ओर संकेत करता है ।
Revers cup & Handle
यह Cap & Handle का उल्टा है ।
Reversal chart pattern
Reversal चार्ट पैटर्न पैटर्न ग्राफ के trand परिवर्तन को बताने का काम करते हैं। यह बताते है कि कीसी ग्राफ मे up trand चल रहा होता है और एक reversal chart pattern बनता है तो ग्राफ का trand परिवर्तन होगा । जब चार्ट मे अप trand चल रहा होता है तो reversal चार्ट पैटर्न बनने पर down trend शुरू हो जाएगा तथा down trend चल रहा है तो up trand मे बदल जाएगा।
Reversal चार्ट पैटर्न निम्न प्रकार के होते है-
1. Double top
Double top चार्ट पैटर्न मे ग्राफ दो बार resistance पर जाकर फिर स्पोर्ट को ब्रेक कर down trand शुरू होता है ।
आप चित्र मे देख सकते है कि शेयर का प्राइज पहले up trand मे था फिर एक रजिस्टेनश बनाकर support पर आता है और ऊपर जाता है और फिर resistance पर पहुंच कर वापस support को क्रास कर निचे जाता है ।
इसे M चार्ट पैटर्न भी कहा जाता है ।
2.Double bottom chart pattern
यह पैटर्न doble top का उल्टा होता है । इस मे पहले down trend होता है और इस double bottom पैटने बनने की वजह से up trand start होता है ।
3.Triple top
यह double top की तहर ही होता है । इसमे ग्राफ मे दो top बनने के बावजूद भी support ब्रेक नही होता है और ग्राफ एक बार फिर ऊपर जाता है ओर वापस आकर support को पार कर down trand शुरू होता है ।
नोटः-अगर हम double या triple top की बात करे तो इनके बीच मे लगभग प्रत्येक top के बीच मे छः से ज्यादा candlesticks होनी चाहिए नही तो वो top नही माना जाना चाहिए।
Triple bottem
यह double bottem का उल्टा होता है । इसमे शेयर का प्राइज down trand मे चल रहा होता है फिर triple bottom बनता है I है ओर प्राइज अपना trand change करता है ।
Head & shoulders
इसमे आपको पहले अप ट्रेन्ड मिलेगा । ओर एक रजिस्टेनश लेकर प्राइज निचे गिरता है ओर एक स्पोर्ट कर वापस ग्राफ ऊपर जाकर resistance को ब्रेक कर लेता है ओर एक नया resistance बनाता एवं वहां स्पोर्ट तक आकर वापस पुराने resistance पर जाकर निचे आता है और support को ब्रेक कर लेता है ।
यह इसमे ग्राफ एक सिर और दो कन्धो की तरह दिखाई देता है इसलिए इसे head(सिर)&shoulders(कन्धे) कहा जाता है ।
Reverse heade& shoulders
इसमे चार्ट heade& shoulders की तरह ही बनाता है परन्तु यह इसमे पहले down trand चल रहा होता है ओर बाद up trand शुरू होता है , अर्थात यह उसका उल्टा होता है ।
Rising wedge
Rising wedge चार्ट पैटर्न मे ग्राफ पहले up trand मे होता है फिर एक रजिस्टेशन एवं support लेकर चित्राअनुसार चल रहा होता है और फिर trend line को ब्रेक कर नीचे जाता है ।
Falling wedge
यह Rising wedge का विपरीत होता है ।
Bearish Expanding trangle
इसमे आपको पहले high से दुसरा high ऊपर मिलेगा तथा support मे भी इसी प्रकार से पहले low से दुसरा low नीचे मिलेगा ।इस पैटर्न मे पहले शेयर अप trand मे ओर बाद मे down ट्रेन्ड शुरू होता है ।
Bullish Expanding trangle
यह Bearish Expanding trangle का उल्टा होता है ।
0 टिप्पणियाँ