Candlesticks pattern सीखे । candlesticks pattern in hind ।

कैण्डस्टीक पैटर्न क्या होते है । इन pattern को कैसे सीखे ।

 शेयर मार्केट मे ट्रेडिंग करते समय जो हमारे सामने एक चार्ट(graph) आता है । उस चार्ट मे हम  दो  हरे एवं लाल रंग की आयताकर  पट्टियाँ देखते है । जिसे candle sticks कहते है । आज इसी के बारे मे चर्चा करगे । यह candle कैसे बनते है । इनकी मदद से  ग्राफ का टेक्निकल एनालेसिस कैसे किया जाता है। इस आर्टिकल मे हम  समान्य से लेकर एडवान्स तक candle sticks के बारे मे समझाने का प्रयास करगे।  पहले हम ग्राफ मे छोटी-छोटी चीजों के बारे मे समझेगे । उसके बाद सम्पूर्ण चार्ट का एनालिसिस एव फिल्टर  लगाना सिखेगे ।

Candle sticks


यदि आप वास्तव मे ही ट्रेडिंग सिखना चाहते है तो आपके लिए यह आर्टिकल बहुत ही महत्वपूर्ण है । आपको इस आर्टिकल मे दी गई जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों को भी शेयर करना न भूले ।

Candle sticks क्या है ?

नीचे दिए गए फोटो मे आपको red एवं green रंग की पट्टियाँ दिखाई दे रही है इन्हें candle sticks कहा जाता है ।

Green candle sticks 

Green candle sticks


यह gree रंग की होती है ।यह नीचे से शुरू होकर ऊपर तक जाकर बन्द होती है । जब ग्रीन candle बनती है तो शेयर के buyer की संख्या बढती है । जिससे शेयर की प्राइज बढती है। 

 Red candle sticks

rad candle sticks


यह लाल रंग की कैण्डलस्टीक ऊपर से बनना प्रारम्भ होती है और नीचे जाकर close होती है । जब लाल रंग की candle ज्यादा बङी होती है तो शेयर के seller की संख्या बढती है और शेयर के  प्राइज नीचे आती है ।

Candle sticks की शुरूआत कब हुई और पहले इसका क्या उपयोग था ?

Candle sticks की शुरूआत 1700 के दशक के आस-पास हुई थी उस समय  इसका इस्तेमाल चावलो के प्राइज का अनुमान लगाने मे कीया जाता था ।

Candle sticks का उपयोग 1750 मे मुनोदिस होमो नामक एक जापनी व्यापारी द्वारा किया गया था वो चावल का आदान प्रदान करने के लिए इसका उपयोग करता था ।

Shadow या wick क्या है यह कीतने प्रकार की होती है?

आप चार्ट  मे candle sticks के आयताकार बाक्स जिसे body कहा जाता है के ऊपर एव निचे दो पतली लाइने देखते है इसे SHADOW या wick कहा जाता है।   

Candle sticks के ऊपर जो लाइन आप देखते है इसे upper shadow कहा जाता है तथा निचे वाली को Lower shadow कहा जाता है ।

Candle sticks कैसे बनती है?

Candle sticks आपके द्वारा  चयन की गए समय के अनुसार बनती है । यदि आप शार्ट मे पांच मिनट का टाइम सलेक्ट करते है तो  मिनट के प्रारंभ होने पर candle sticks बनाना प्रारम्भ होती है । तथा जब candle sticks के पांच मिनट पूरे होते है तो वो close हो जाती है ।

तथा जहां से candle sticks बनाना शुरू होती है उस पाइंट को open जहाँ यह बनाना बन्द होती है उसे close कहते है । आप इमेज देखकर और अच्छे से समझ सकते है ।

इसके अलावा आपको candle sticks के आयताकार बाक्स के ऊपर एक shadow देखाई देती है यह बताती यह की आपके द्वारा सलेक्ट कीए गए पांच मिनट मे शेयर का प्राइज कीतना ऊपर तक गया था ,तथा निचे वाली shadow यह बताती है की इस पांच मिनट के भीतर  शेयर का प्राइज कीतना नीचे तक गया था ।

Candle sticks को उदाहरण द्वारा सिखे

आपको निचे वाली इमेज मे एक चार्ट दिख रहा होगा । इस चार्ट मे आपकों दायीं तरफ़ कुछ संख्याऐ(930 ,931,...945) लिखी हुई ।

Graph

इस संख्या मे आप निचे छोटे वाली green candle के पास मे एक बङी green candle (935.28 से शुरू होने वाली )दिखाई देगी ।

इसमे हमने 30 मिनट का टाइम सलेक्ट कर रख है ।

जब 30 मिनट का टाइम प्रारंभ होती है तब शेयर का प्राइज 935.28 पर था यही से यह candle sticks बनाना प्रारम्भ हुआ इसी candle का open कहते है तथा जब 30 मिनट का टाइम पुरा हुआ तो यह candle sticks 940.62 पर थी इस बिन्दु को close  कहा जाता है   । 

साथ लाल वाली मे यह उल्टा होता है यदि यहा red candle sticks  होती तो यह ऊपर से यानि की 940 से open होती ओर 935 पर close होती ।

इस candle मे आपको नीचे की तरफ एक low shadow दिखाई देती है यह बताता है कि इस शेयर का प्राइज इसी 30 min मे 934.70 तक नीचे भी गया था । 

तथा इसके ऊपर भी upper shadow है जो बताती है की इस 30 मिनट के दौरान शेयर का प्राइज 941.71 तक गया और अन्त मे यह  30 मिनट पुरे होने पर  प्राइज नीचे आकर 940.62 पर बन्द हुआ और इसके बाद अगली candle sticks बनाना प्रारम्भ हुई ।

 आज हमने इस आर्टिकल candle sticks के बारे मे समझाने का प्रयास कीया । अगली पोस्ट मे हम बताएगें की आप कैसे पता लगाए की ग्राफ कब ऊपर जाएगा ।

डिमैट अकाउंट 

यदि आपका demat account नही बना हुआ है तो आप  यहाँ पर क्लिक करके  डिमैट अकाउंट बनाने  की प्रोसेज देख सकते है और आप यदि  हमारे  लिंक से demat account open करवाते है तो हम आपको प्रैक्टिस करने के लिए एक शेयर की पुरी रिचर्स करके देगे जो आपके लिए एक मैप का कार्य करगा और उसे देखकर आप कीसी भी शेयर की रिचर्स कर सकते है ।

जानकारी  अच्छी लगी होतो है तो इसे अपने दोस्तों को भी शेयर करना ना भूले ।

ट्रेडिंग कीतने प्रकार की होती है ?

शेयर मार्केट की सामान्य जानकारी

Trading graph analysis

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ