Bholaa movie 2023: अजय देवगन और तब्बू की मुवी भोला मार्च मे होगी रिलीज ,जाने story, cast एवं budget.

 अजय देवगन की मुवी bholaa का दुसरा taller हुआ रिलीज ,एक्शन, ड्रामा  और एडवेंचर से भरपूर है यह फिल्म। 

अजय देवगन की आगामी मुवी भोले इन दिनों काफी चर्चा मे है । इस फिल्म मे अजय देवगन ने एक्टर के साथ-साथ डायरेक्ट भी है । bholaa movie का पहला trailer 22 नवम्बर को ताथा दुसरा ट्रेलर  24 जनवरी को रिलीज हुआ था ।  भोले मुवी की release date 23 march 2023 है ।

ajay devgn movie bholaa

अजय देवगन की यह new movie भोले  तमिल भाषी फिल्म कैथी का hindi रीमेक है । जो 2019 मे रिलीज हुई थी ।

Bolaa (2023) movie star cast

Bhola movie के driector स्वयं अजय देवगन है । मुवी मे अजय  भोले तथा  तब्बू पुलस की भूमिका मे  नजर आने वाले है । इसके अलावा अन्य मुख्य एक्टर के रूप मे  रानी लक्ष्मी, किरण कुमार, संजय मिश्रा, अर्पिता रांका ,लोकेश मितल धनीराम प्रजापति,अमर पान्डे ,विनीत कुमार, जहांगीर खान,दीपक डोबारिभाल ,मकरंद देश पांडे, पुनीत हीरा त्रिवेदी, सिमा परी, और केत पांडे शामिल है। 

Bolaa movie 2023 story

भोले मुवी की कहानी श्रीधर दुबे, संदीप केवलानी एवं उनके साथियों  ने लिखी है । फिल्म मे अजय सर भोला का किरदार कर रहे है । भोला एक कैदी है जो 10 सालों के लम्बे समय बाद अपनी छोटी बच्ची से मिलने अपने घर जा रहे होते है । रास्ते मे उन्हे कई बाधाओं का सामना करना होता है । रास्ता बहुत ही कठिन होता है वो बेटी से मिलने के लिए इन मार्गों पर चलना स्वीकार करते है ।

bholaa movie

Bholaa movie release date

अजय सर की bholaa मुवी 30 march 2023 के दिन  थियटर मे रिलीज  की जाएगी। यह फिल्म पुरी दुनिया मे लगभग 2300 स्क्रीन पर दिखाई जायेंगी। जिसमे से 2  हजार भारत मे तथा तीन सौ विदेशों मे होगी ।  इस का पहला ट्रीजर 22नवम्बर 2022 को रिलीज हुआ था।  तथा दुसरा लुक 24 जनवरी 2023 को रिलीज हुआ है। इस ट्रीजर पर पहले दिन ही एक करोड़ से ज्यादा व्युज आए है ।

Bholaa मुवी बजट (budget)

भोले मुवी की कुल लागता 100करोड़ रूपये है। फिल्म मे प्रचार एवं प्रिंट मे 20 करोङ रूपये खर्च हुए है । तथा मुवी की उत्पादन लागत 80 करोड़ है ।

तमिल भाषी फिल्म कैथी का हिन्दी रिमेक है भोला

यह 2019 मे बनी मुवी कैथी का रिमेक है । कैथी को उस समय दर्शको ने खुब सराह था  । इस फिल्म मे हीरो के रूप मे कार्थी शिवकुमार थे ।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ