अडानी एन्टरप्राइजेज का 27 जनवरी को आयेगा FPO बाजार भाव से 300 रूपय सस्ते प्राइज पर मिलेगा शेयर ।

 (Adani Enterprises FPO 2023): अडानी के 27 जनवरी को आने वाले FPO की सम्पूर्ण जानकारी। 

दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडानी की कंपनी इसी महीने की 27 तारीख को fPO लाने वाली है । अडानी एन्टरप्राइजेज  इस FPO के तहत कुल 6,4738,475 इक्विटी शेयर निवेशकों को ऑफर करने वाली है । 27 जनवरी को आने वाले इस FPO के तहत  यह कंपनी 20 हजार करोड़ रूपये जुङा रही है । 

Adani Enterprises FPO

यह FPO 27 जनवरी से शुरू होगा और 31 जनवरी को बन्द हो जाएगा। 

इसमे 10% तक डिस्काउंट पर शेयर मिलेंगे। 

पिछले सप्ताह मे अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर की प्राइज तीन हजार चार सौ छप्पन रूपये और चालीस पैसे (3456.40₹) थी । परन्तु आपको इस IFO मे यह शेयर 300रूपये सस्ता मेलेगा ।

अडानी ग्रुप

आडानी एंटरप्राइजेज के  FPO की डिटेल्स 

इस FPO मे 6,4738,475 इक्विटी शेयर निवेशकों को ऑफर कीए जाएंगे। 

इस FPO के तहत कंपनी 20 हजार करोड़ रूपये जुटाऐगी 

अडाणी एन्टरप्राइजेज Limited company के अनुसार  FPO की फ्लोर कीमत 3112 तथा कैप प्राइज 3276 रूपये होंगी। 

वर्तमान मे कंपनी के एक शेयर की प्राइज 3500 के आस-पास है ।

IFO मे आपको सस्ता शेयर खरीदने का मौका मिलेगा। 

इसमे से 10,869 करोङ रूपये का उपयोग कंपनी हवाई अड्डो का विकास, नए एक्सप्रेसवे का निर्माण एव हरित हाइड्रोजन प्रायोजनाओं मे किया जाएगा ।

4165 करोड़ रूपये का उपयोग कंपनी कर्ज चुकाने मे करेंगी। वर्तमान मे कपनी पर 40023.50 करोङ रूपये का कर्ज है।

अडाणी एन्टरप्राइजेज FPO Date 

अडाणी एन्टरप्राइजेज कपंनी का FOP  27 जनवरी 2023 को सभी के लिए सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा तथा 31 जनवरी 2023 को यह बन्द होगा । आप इसके बीच खरीद सकते है । 3 फरवरी को शेयर एलीमेन्ट किया जाएगा। 6 फरवरी रिफड की तारीख है। 7 फरवरी को शेयर आपके डिमैट अकाउंट मे आ जायेगा। 8 फरवरी को यह लिस्टेड होगा ।

FPO क्या है ?

जब कोई लिस्टेड कंपनी अपने शेयर दुबारा बेचती है तो इसे FPO कहा जाता है जबकी कोई कंपनी अपने शेयर पहली बार बेचती है तो इसे IPO कहा जाता है ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ