शेयर (stoke) मार्केट क्या है । शेयर मार्केट से जुङे शब्द एवं उनके अर्थ।
नमस्कार दोस्तों आज हम इस लेख मे शेयर मार्केट के बारे सामान्य जानकारी देगे । शेयर मार्केट क्या है यह कैसे काम करता है । सेन्सेक्स क्या । इनके बारे मे जानकारी देगे। इससे पहले वाली पोस्ट मे हमने आपको डिमैट अकाउंट खोलने के बारे मे जानकारी दी थी । यदि आप भी free मे डिमैट अकाउंट खोलना चाहते है तो यहाँ क्लिक करें करके उस पोस्ट पर जा सकते है ।
अप रोजाना अखबारो अथवा टीवी मे शेयर मार्केट से जुङे कई शब्द सुनते है । जिसका मतलब अर्थ आपको पता नही होता है । तो आज हम इन्ही के बारे मे चर्चा करेंगे।
शेयर मार्केट (बाजार)क्या है ?
आप ओर हम सभी बाजार के बारे मे तो जानते है जहाँ पर हम किसी चीज अथवा वस्तु को बेच या खरीद सकते है ।उदाहरण के लिए लिए सब्जी मंडी जहां पर हम कीसी भी प्रकार की सब्जी खरीद सकते हैं और ओर बेच सकते है ।इसी प्रकार शेयर मार्केट भी एक प्रकार का बाजार है जहाँ हम विभिन्न कंपनी के शेयर खरीद सकते है और बेच सकते है ।
भारत मे शेयर मार्केट का इतिहास
![]() |
बरगद का पेड़ जहा से शेयर मार्केट की शुरूआत हुई थी । |
शेयर क्या है ?what is share ?
सामान्य रूप से हम शेयर के अर्थ बताना चाहते तो इसका अर्थ होता है अंश,हिस्सा अथवा भागीदारी । प्रत्येक शेयर कंपनी का छोटा सा हिस्सा होता है ।
उदाहरण के लिए हम मानते है कि एक कंपनी xyz है जिसकी कुल वेल्यु 1000रू है और उसके प्रत्येक शेयर की कीमत 1रू है ।यदि कोई व्यक्ति इस कंपनी के 1रूपय के कुल 100शेयर खरीदता है तो वह व्यक्ति उस कंपनी के दस 10% हिस्से का मालिक बन जाता है ।
ipo क्या है ?
आपने IPO नाम न्यूज मे जरूर चुना होगा । आप इसके बारे मे भी जरूर जानना चाहोगे कि आखिर IPO क्या होता है ।
जब कोई कम्पनी पहली बार शेयर मार्केट मे अपना रजिट्रेशन करती है । ओर अपने शेयर पहली बार बचाती है तो हम उसे IPO कहते है ।
Inter-day trading क्या होती है ?
जब हम किसी शेयर को खरीदते है ओर उसे उसी दिन बेच देते है तो उसे intra day trading कहते है । जब हम किसी शेयर को खरीदते है तो आपको उसमे इसका ऑप्शन मिलता है ।
deliver trading क्या होती है ?
यदि आप किसी stok(शेयर) को खरीदते है और उसे कुछ दिनों जैसे कल, सादर दिनों बाद , एक दो महीनो अथवा सालो बाद बेचते है तो उसे deliver trading कहा जाता है ?
सेन्सेक्स(sensex) क्या है ?
सेन्सेक्स (sensex )यह बोम्बे स्टाॅक एक्सेन्स यानि की BSE का बेचमार्क इन्डेक्स है । सेन्सेक्स अंग्रेजी भाषा के दो शब्दों Sensitive और Index से मिलकर बना है जिसे लोग हिन्दी मे संवेदी सूचकांक कहते है ।
सेन्सेक्स BSE मे listed विभिन्न क्षेत्रों की मुख्य 30 कंपनियों के शेयर मे उतार चढ़ाव को दर्शाता है। इसकी गणना फ्री फ्लाॅट मेथर्ड से होती है ।
इसे सर्वप्रथम 1986 मे अपनाया गया था ।
Nifty 50 क्या है ?
Nifty भारत के सबसे बङे शेयर मार्केट नेशनल स्टाॅक एक्सेन्स का बेचमार्क इन्डेक्स है। इसे आम बोलचाल मे nifty कहते है । यह दो शब्दो नेशनल ओर फिफ्टी से मिलकर बना है। यह NSL मे लिस्टेड मुख्य 50 कंपनियों के शेयर मे उतार चढ़ाव के आधार पर निर्धारित किया जाता है।
इसकी शुरूआत 1996 मे हुई थी। तथा nifty की गणना फ्री मार्केट
Free Float Market Capitalization से की जाती है ।
0 टिप्पणियाँ