RC 15 तेलुगु movie news.
साउथ इन्डस्ट्री के सुपरस्टार राम चरण की आगामी मुवी RC 15 मे राम चरण डबल रोल के रूप मे नजर आयेंग। एस. शंकर के निर्देशन मे बनने वाली इस मुवी के प्रोड्यूसर दिलराज व संगीतकार थमन है । मुवी की नायिका (heroine) किराया आडवाणी ने अपने इन्स्ट्राग्राम पर एक पोस्ट शेयर की जिसमे RC 15 के नायक(hero) राम चरण के साथ बर्गर खाते हुए नजर आ रही है । ऐक्ट्रेस ने पोस्ट के कैप्शन मे लिखा "इन बगर्स के साथ बर्गर" ।
rc 15 मुवी की शुटिंग ( shooting ).
RC 15 का प्रथम शाॅट 8 सितम्बर 2021 को हैदराबाद के अन्नापूर्ण स्टुडियो मे लान्स हुआ था । इस लान्स समाहरो मे रणवीर सिंह, चिरजीवी , एवं राजामौहली सामिल हुए थे । इस मूवी की shooting पंजाब, हैदराबाद, विशाखापत्तनम, आंध्र प्रदेश तथा महाराष्ट्र मे हुई है । अभी मुवी की shooting न्युजीलैन्ड मे चल रही है जिसकी तस्वीरें भी सोशल मिडिया पर खुब वायरल हो रही है । इसमे ऐक्ट्रेस कियारा के साथ अन्य टीम मेम्बर है ।
rc 15 मुवी की कहानी (story)
RC 15 की कहानी कार्तिक सुब्बाराज ने लिखी। इसका खुलासा स्वयं सुब्बाराज ने एक तेलगु पत्रिका के इन्टरव्यू मे किया । राम चरण की इस मुवी मे एक राजनीतिक कहानी है।
Rc मुवी(movie) की लागत (cast).
इस मुवी की शुरूआती अनुमानित लागत 200करोड़ थी ,परन्तु बाद मे निर्माता के अनुरोध पर 170 करोङ कर दी गई है ।
RC 15 के अभिनेता
इस मुवी मे मुख्य किरदार के लिए अभिनेता रूप मे (hero) राम चरण तथा अभिनेत्री कियारा आडवाणी को चुना गया है ।मुवी मे अन्य मुख्य किरदार मे अंजलि, जयराम , सुनील, श्री कान्ता, नवीन चन्द्र व एस. जे. सूर्या शामिल है ।
RC 15 movie release date
यह मुवी फरवरी 2021 मे अनाउंस हुई थी तथा इस मुवी का प्रोडक्शन अक्टूंबर 2021 मे शुरू हुआ था । rc movie की रिलीज date 20 सितम्बर 2023 है ।
0 टिप्पणियाँ