Icc T20 ranking 2022: शीर्ष स्थान पर भारतीय टीम बरकरार। जाने भारती खिलाङीयो की रैंकिंग ।

 Icc T20 2022 रैंकिग लिस्ट हुई जारी । भारत 268 पाइंट के साथ पहले स्थान पर रहा ।

Icc यानि की इन्टरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने 2022 की t20 रैकिंग जारी कर दी है इस ranking मे भारत 268 पाइंट के साथ पहले स्थान पर है ।इस रैकिंग मे top 100 मे 12 भारतीय खिलाङी शामिल हुई तथा बेस्टमैन मे 8 खिलाड़ी ने top 100 मे जगह बनाई। 

सुर्य कुमार यादव

 

Icc T20 batsman ranking 2022

23 नम्बर को जारी हुई रैकिंग मे के बैट्समैन ranking मे भारत के सूर्यकुमार यादव ने 836 पाइंट के साथ पहले स्थान पर है।  तथा इस रैकिग मे दुसरे तीसरे तथा चौथे स्थान पर क्रमशः मोहम्मद रिजवान(पाकिस्तान),डेवोन काॅनवे (इंग्लैड),तथा बाबर आजम है । वहीं 100 बल्ले बाजो की रैंकिंग मे 8 बल्ले बाज भारत के है । जिसमे विराट कोहली 13वे ,लोकेश राहुल 19वे , रोहित शर्मा 21वे और हार्दिक पांडया 50 वे स्थान पर है ।

India T20 बेस्टमैन ranking 2022 liste

क्रमशः बल्लेबाज रैंक पाइंट
1. सुर्यकुमार यादव 1 890
2. विराट कोहली 13 650
3. लोकेश राहुल 19 582
4. रोहित शर्मा 21 579
5 ईशान किशन 33 538
6 हार्दिक पांडया 50 479
7 श्रेयस अय्यर 55 474
8 ऋषभ पन्त 82 406

Icc T20 bowlor ranking 2022 

 इस रैकिंग मे श्री लंका के गेंदबाज वनिंदु हसरंग 704 पाइंट के साथ प्रथम स्थान पर है । दुसरे स्थान पर अफगानिस्तान के बाॅलर रशीद खान है ,जिन्होने 698 पाइंट हासिल किए। तथा तीसरे ,चौथे एवं पांचवे स्थान पर क्रमशः  आदिल रशीद(इंग्लैड), जोश हेजलवुड(आस्ट्रेलिया), तथा सैम करन रहे ।

India lcc t20 bowler ranking

क्रमशः बाॅलर रैंक पाइंट
1. भुवनेश्वर कुमार 11 647
2. अर्दीप सिंह 21 616
3. रविचन्द्र अश्विनी 21 606
4. यजुर्वेद्र चहल 40 535
5. अक्षर पटेल 43 532
6. हर्षश पटेल 51 496
7. रवि विश्नोई 76 432
8. जसप्रीत बुमराह 79 428
9. दीपक चाहर 81 427
10. हार्दिक पांडया 86 406
11. मोहम्मद समी 87 406
12. मोहम्म सिराज 92 394

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ