ट्रेडिंग क्या होती है । ट्रेडिंग कितने प्रकार की होती है । treding kya hai .isake kitane prakaar hai .

शेयर मार्केट ट्रेडिंग क्या है, यह कीतने प्रकार की होती है । इसे हम कैसे सीख सकते हैं। 

नमस्कार दोस्तों आप सभी ने शेयर मार्केट  ट्रेडिंग के बारे में तो जरूर सुना होगा । आपको इसके बारे मे जानने की भी इच्छा हुई होंगी । आजकल शेयर मार्केट मे ट्रेडिंग करके पैसे कमाने आम बात है । फिर भी कई लोग इसके बारे बिलकुल भी नही जानते कि ट्रेडिंग करके हम पैसे कैसे कमा सकते है । हम आज इस पोस्ट मे इसकी संपूर्ण बेसिक जानकारी देगे ।
ट्रेडिंग क्या है ? कीतने प्रकार की होतीं हैं।

शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करने के लिए हमार एक डिमैट अकाउंट आवश्यक रूप से होना चाहिए।  हम इसके बिना शेयर न तो खरीद सकते है ओर नहीं बेच सकते है   । यदि आपका डिमेट अकाउंट नही है तो आप यहा से बिलकुल फ्री मे इसे खुलवा सकते है । तथा आपको डिमैट अकाउंट खोलने की पुरी प्रक्रिया को स्टेप बाई स्टेप समझना है तो आप हमारी पोस्ट देख सकते है ।

 ट्रेडिंग किसे कहते है , हम ट्रेडिंग कैसे कर सकते है।

ट्रेडिंग को लेकर आपके मन मे हमेशा से डर रहा होगा कि ट्रेडिंग को बहुत बङा काम होता होगा । इसे हम नहीं कर सकते है । ऐसा कुछ भी नहीं है । यह हमारा भ्रम है । 
किसी भी वस्तु या सेवा को खरीद अथवा बेच कर कम समय मे 
लाभ प्राप्त करना ट्रेडिंग कहलाता है। 
इसी प्रकार शेयर मार्केट मे हम किसी वस्तु को न खरीद कर कंपनी के शेयर खरीदते ओर उसे कम समय मे बेच कर लाभ प्राप्त करते है , यही शेयर मार्केट मे ट्रेडिंग है ।
सामान्य रूप से हम 1 वर्ष से कम  समय मे  किसी  खरीद कर बेच देते है तो यह trading मे आता है । तथा हम शेयर को एक साल से ज्यादा समय तक खरीद कर रखते है इसे निवेश(investment) कहा जाता है ।
Trading क्या है?

शेयर मार्केट ट्रेडिंग प्रकार 

शेयर मार्केट में ट्रेनिंग निम्न प्रकार की होती है:-


1. इन्ट्राडे ट्रेडिंग (intraday trading)

जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है कि हम किसी शेयर को एक दिन के अन्दर अन्दर खरीदते है ओर उसे उसी दिन शेयर मार्केट बन्द होने से पहले बेच देते है ।
अर्थात शेयर मार्केट के सुबह खुलने पर हम किसी शेयर को खरीदते और शाम को शेयर मार्केट बन्द होने से पहले बेच देते है तो यह intraday trading कहलाती है ।
इस ट्रेडिंग मे हमे शेयर को एक ही दिन मे खरीद कर मुनाफा कमाना  होता है , अतः हमे उस कंपनी के शेयर के ग्राफ का तकनीकी विश्लेषण करना होता है । कंपनी के बारे मे  ज्यादा रिसर्च की आवश्कता नही होती है क्योंकि अगले दिन कंपनी कैसा प्रदर्शन करे हमे इसका कोई मतलब नहीं होता है । इस प्रकार की ट्रेडिंग की संपूर्ण जानकरी हम अगले लेख मे देगे ।

2.swing trading 

Swing trading कुछ सप्ताह अथवा कुछ दिनो के लिए की जाती है।  यह उन लोगों के लिए फायदेमंद होती है जो trading को पार्ट टाइम मे करते है । इस प्रकार की ट्रेडिंग आप जाॅब करते हुए भी कर सकते है । यह कम रिस्की है ।
इस प्रकार की ट्रेडिंग मे हमे कंपनी के ग्राफ का तकनीकी विश्लेषण के साथ साथ हमे थोङी कंपनी की रिचर्स करनी होती है । क्योकि इसमे हम शेयर को कई दिनों तक अपने पास रख पाते है ओर हमारे का अच्छा price बढने पर ही हम बेचते है । इस प्रकार की ट्रेडिंग पूर्ण रिचर्स के साथ की जाती है तो हम अच्छा मुनाफा कमाते है । यह बहुत कम रिस्की है। 

3.पोजीशनल ट्रेडिंग 

इस ट्रेडिंग मे हम शेयर को कुछ महीनों तक खरीद कर रखते सकते है ।(एक साल से ज्यादा नहीं) 
पोजीशन ट्रेडिंग  मे हम कीसी भी कंपनी के शेयर को अच्छे से रिचर्स करने के बाद मे खरीदते है, तो इसमे बहुत ही कम रिस्क होता है अर्थात् ना के बराबर रिस्क होता है ।
इस प्रकार की ट्रेडिंग मे हम शेयर को कई महीनों (12 महीनों तक )hold करके रख सकते है ।अतः हमे कंपनी के इतिहास का पुर्ण विश्लेषण करना होता है । इसमे कंपनी के शेयर के एक दिन के ग्राफ को नही देखा जाता है । अपोजीशन ट्रेडिंग अच्छा रिचर्स के साथ की जाए तो इसमे ना के बराबर रिस्क होता है। 

4. Scalping trading 

स्कैल्पिंग ट्रेडिंग भी एक दिन मे ही की जाती है परन्तु यह एक दिन के लिए नही होती है । इस प्रकार की ट्रेडिंग कुछ सेकंड अथवा मिनटों के लिए की जाती है । यह बहुत ही रिस्की है । 
इस प्रकार की ट्रेडिंग मे केवल ग्राफ का विशेष करना होता है । इसमे ज्यादा तेजी से stok की कीमत ऊपर निचे होते रहते है ।अतः हम इसे सतर्क रहना होता है । इस प्रकार की ट्रेडिंग सुरुआत मे नहीं करनी चाहिए।  इसके लिए डिमैट अकाउंट की आवश्यकता नहीं होती है ।

 इसने अलावा दो अन्य प्रकार की ट्रेडिंग भी होती है जिसकी चर्चा हम आगे करगे ।

○BTST
○STBT

BTSB आज खरीदो और कल बेचे)

इस प्रकार की ट्रेडिंग मे आप किसी शेयर को आज खरीदते है और आने वाले कल बेच देते है । इस प्रकार की ट्रेडिंग करने वाले को यह पता होता है कि इस शेयर का price कल बढेगा। 

STSB(आज बेचे कल खरीदे)


यह BTSB का विपरीत होता है । इसमे शेयर की प्राइज घटने पर मुनाफा होता है ।
हम आने वाले दिनों मे इन सब प्रकार की ट्रेडिंग के बारे मे अच्छे बताएगें और समझाऐगे ।

शेयर मार्केट में मे ट्रेडिंग करने के फायदे 


॰ट्रेडिंग करके हम कम समय मे लाखो रूपये कम सकते है ।
॰ट्रेडिंग सीखने एवं करने के लिए हमारे पास किसी विशेष प्रकार की डिग्री की आवश्यकता नही है ।
॰ट्रेडिंग करने लिए हमे कई जाने अथवा यात्रा करने की आवश्यकता नही होती है ,हम इसे घर बैठे बैठे कर सकते है। 

निष्कर्ष 

आज हमने आपको शेयर मार्केट मे ट्रेडिंग के बारे सामान्य जानकारी दी उम्मीद करते है कि आपको यह समझ मे आयी होगी यदि आपके मन मे ट्रेडिंग के बारे मे कोई सवाल है तो आप हमे कंमेन्ट मे कर सकते है हम उसका जबाब देगे । 
इस शेयर मार्केट के कोर्स मे हम आपको ट्रेडिंग से जुङे सम्पूर्ण जानकारी देगे ओर सिखाएंगे कि किसे प्रकार से हम ट्रेडिंग करते है हमे किस प्रकार शेयर के ग्राफ का तकनीकी विश्लेषण करना है । तथा किस प्रकार से कंपनी का रिचर्स कीया जाता है । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ