Physicswallah: अलख पांडे सर की success पर बनी वेब सीरीज, 15 दिसंबर से सभी छः एपिसोड Amazon mini Tv पर देख सकते है ।

Physicswallah: अलख पांडे  सर की success पर बनी वेब सीरीज ।

 Physicswallah websires:यदि आप jee अथवा neet की तैयारी कर रहे है तो निस्नदेह फीजिक्स वाला यानि अलख पांडे सर के बारे मे जरूर सुना होगा । अब physicswallah पर वेबसीरीज आने वाली है । इस वेबसीरीज का हाल ही मे 9 दिसम्बर को ट्रेलर रिलीज हुआ है।  इस मे अलख पांडे सर के रोल मे श्रीधर दुबे  नजर आयेंगे।  इस सीरीज के सभी एपीसोड  आप 15 दिसम्बर से Amazon mini पर फ्री मे देख पायेंगे। 

श्रीधर दुबे वेब सीरीज मे फिजिक्स का रोल करने वाले ।
श्रीधर दुबे

Physicswallah पर बनने वाली वेबसिरिज की कहानी (story) ।

इस वेबसिरिज मे एक शिक्षक की कहानी है । जो ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थीयो तक पहुंच बनाना चाहता है । वह बच्चों को सरल भाषा मे  सबसे कठिन कहे जाने वाले विषय फीजिक्स को पढ़ना  चाहता है । इसे आसान बनाना चाहता है ।

Physics wallah की YouTube  पर जर्नी। 

अल्क पांडे


अलख पांडे सर ने वर्ष 2016 30000₹ लेकर you tube पर  एक  चैनल बनाकर अपनी जर्नी शुरू की थी । शुरूआत मे अलख पांडे सर केवल फीजिक्स पढ़ाते थे इसीलिए उन्होने अपने चैनल का नाम फीजिक्स वाला रखा था । वो इस चैनल पर jee और neet के विद्यार्थीयो को फ्री मे ट्यूशन दिया करते थे । उस समय सर के पास कोई कैमरा नही था वो मोबाइल फोन को ट्राई पोड पर रख कर विडियो शुट करते थे । अलख जी बताते है कि शुरुआत मे उनके विडियो पर केवल उनकी माँ ओर बहन के लाइक होते  थे । प्रथम वर्ष मे इनके YouTube पर केवल 4हजार    subscribers थे।इसके बाद उन्होंने कङी मेहनत की और सबसे लोकप्रिय टीचर बन गए  । अब अलख पांडे के लाखो छात्र फैन है ।

 फीजिक्स वाला वेबसीरीज के डारेक्टर 

इस वेबसीरीज के डारेक्टर अभिषेक धांधरिया है । जब अलख हरकोर्ट बटलर टेक्निकल युनिवर्सिटी मे मैकेनिकल इंजीनियरिंग पुरी कर रहे थे ।उसी वक्त वेबसीरीज के डारेक्टर अभिषेक ने IIT कानपुर को छोङने का फैसला लिया था क्योंकि वे फिल्म मेकर बनना चाहते थे ।

अलख पांडे पहले एक्टर बनाना चाहते थे ।

अलख पांडे सर शुरूआत मे एक्टर बनाना चाहते थे। लेकिन उनके पढाने के युनिक तरीके से लाखो छात्र उनके फ़ैन बन गए गए।

हाल ही मे physicswallah देश का 101वां युनिकाॅर्न बना ।

Pw का 2022 बहुत शानदार वर्ष रहा है । लगभग छः वर्ष पूर्व  अलख पांडे सर ने एक कमरे से इसकी शुरुआत की थी ।आज इनकी कंपनी 777 करोड़ की है। और इस कंपनी मे वेस्टब्रिज और डीएवी वेचस ने 7.77अरब रूपये का निवेश किया है। अब यह कपंनी देश का 101वां यूनिकॉर्न बन गई है। 
   

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ