मोबाइल से पैन कार्ड कैसे बनाए। मोबाइल से पैन कार्ड कैसे बनाने का तरीका।
वर्तमान मे हमारे पास पैन कार्ड होना जरूरी है, बिना पैन कार्ड के हम कई सरकारी अथवा बैंकिंग से जुङे काम नहीं कर पाते है । साथ ही हमे पैन कार्ड के बिना बैक मे अकाउंट खोलने के लिए भी काफी समस्याओं का सामना करना पता है । इसलिए हम आपको इस आर्टिकल मे बतायेंगे कि आप किस प्रकार केवल पांच मिनट मे घर बैठे पैन कार्ड कैसे बनाए।
पैन कार्ड (Pen car) बनाने वाली website
ई-पैन कार्ड बनाने के लिए आपको सबसे पहले आयकर विभाग की ऑफिशियल website पर जाना है । इस साइट के प्रथम पेज मे पैन कार्ड से सम्बंधित कुछ दिशा निर्देश दिए हुए होगे । इसे पढ़ने के बाद Instant e-pan पर क्लिक करना है । पैन कर्ड बनाने वाली website पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Free pan card बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज
○ आधार कार्ड नम्बर (आधार कार्ड)
○आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नम्बर जिस पर OTP आयेगा।
घर बैठे पैन कार्ड कैसे बनाए सकते है। free मे मोबाइल से पैन कार्ड कैसे बनाए जाने स्टेप बाई स्टेप
मोबाइल से पैन कार्ड बनाने के लिए आपको सर्वप्रथम आयकर विभाग की ऑफिशियल साइट पर incometex.gov.in पर जाना है ।
•इस साइट पर आपको कई विकल्प मिलेंगे जिसमे से पैन कार्ड को बनाने के लिए Instant E-pan पर क्लिक करें।
अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहाँ Get new e-pen पर क्लिक करना है ।
• अगले चरण मे आपको 12 अंकों का आधार नम्बर(जिसका पैन कार्ड बनाना) डाल कर i that confirm पर क्लिक कर continue पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपके addhar card से जो मोबाइल नम्बर लिंक किए हुए है उस पर एक छः नम्बर का OTP आयेगे। आपको उस OTP को डालकर continue पर क्लिक करना है।
अब आपके सामने आपकी पूरी personal details आ जायेगी, जो आपने आधार कार्ड मे डाली हुई है ।इसमे आप अपना e-mail addsance भी जोङ चाहे तो जोङ सकते है ।
इसके बाद आपको Accept पर क्लिक कर ,continue पर क्लिक करना है।
इसके साथ ही अब आपका पैन कार्ड बन चुका होगा । और आपको पैन कार्ड को डाउनलोड करना बाकी रह गया है ।
pAN Card को Downlond kaise kare
आपको ऊपर दी गई जानकारी के अनुसार आपने पैन कार्ड बनाने की पुरी प्रक्रिया पूरी कर ली है तो आपका पैन कार्ड बन गया है अब आपको पैन कार्ड को डाउनलोड करने के लिए निम्न स्टेप फोलो करना करना होगा ।
आपको फिर से www.incometex.gov.in site पर जाना है ।
इस site के होम पेज मे instant e-pan पर क्लिक करें।
नए पेज मे check states/Downlod pan पर क्लिक करें।
आपके मोबाइल नम्बर पर पुनः TOP आयेंग, उसे दर्ज कर continue पर क्लिक करे ।
अब आपके सामने दो ऑप्शन होगे ,view e-pan card और Download e-pan जिसमे आप Download e-pan पर क्लिक करें।
अब आपके फोन मे PDF file के रूप मे पैन कार्ड डाऊनलोड हो जाएगा, आप इसे फोन मे my file app पर जाकर देख सकते है ।
यह पैन कार्ड आपको कार्ड के रूप मे चाहिए तो आप ई-मित्र पर जाकर इसकी प्रिन्ट निकालवा सकते है ।
e-pan card को खोलने का पासवर्ड क्या है?
आपके द्वारा e-pan card को एक PDF format मे डाउनलोड किया जाता है ।जब आप उस file को खोलेगा तो उसमे एक पासवर्ड की आवश्यकता पङेगी। यह पासवर्ड आपकी जन्म दिनांक (date of birth) होती है ।
0 टिप्पणियाँ