Aavatar 2 मुवी ने सिनेमा घरो मे धुम मचाइ। भारत मे कलेक्सन 250 करोङ रूपय से पार हुआ ।
जैम्स कैमरून के निर्देशन मे बनी avatar 2 मुवी बाॅक्स ऑफिस पर कनेक्शन मे सर्कस , और दृश्यम से आगे निकल चुकी है ।
एक्शन , एनिमेशन और vfx से भरपूर यह मुवी अब तक की सबसे महंगी फैन्चाइजी मुवी है । इस मुवी को बनाने मे 1900 करोड़ (237 मिलियन डॉलर ) रूपये खर्च हुए है ।
Avatar 2 box office collection in hind
अवतार 2 ने सिनेमा घरो धुम मचाते हुए रिकाॅड तोङ कमाई कर रही है । जानकारी के अनुसार avatar 2 ने दुसरे सप्ताह तक world wide 850 मिलियन डॉलर का collection कीया है , इसमे से 250 मिलियन डॉलर की कमाई केवल उत्तरी अमेरिका से की है । तथा इस मुवी ने भारत मे भी अच्छी चमक दिखते हुए 250 करोङ की कमाई की है । और यह जल्द ही 300 करोड़ रूपय के box office पर क्लेक्शन मे सर्कस और अजय देवगन की दृश्यम 2 को पीछे छोङ देगी ।
avatar 2 मुवी के कलाकार
इस मुवी मे सैम वर्लिगट, झो सलदान, जियोवन्नी रिबसी, स्टीफन लैंग और दिलीव राव जैसे क ई एक्टर ने एक्टिव की है ।मुवी के डायरेक्टर जैम्स कैमरून है ,तथा इसकी पठकथा जेम्स केमरोन और जोश फ्रीडमैन ने लिखी है ।
अवतार 2 की अन्डर वाटर शुटिंग
मुवी के डायरेक्ट जैम्स कैमरून ने एक इन्टरव्यू मे मुवी की अन्डर वाटर शुटिंग को पागलपन बताया । हालांकि फिल्म की टीम पानी के अन्दर शुटिंग के खिलाफ थी । क ई लोगो ने इसकी पानी के बाहर कर बाद मे एनिमेट करने का सुझाव दिया, इसके लिए ट्रायल भी किया गया था लेकिन बाद मे डारेक्टर को इससे संतुष्टि न मिलने के कारण avater 2 की shooting अण्डर वाटर ही की गई।
0 टिप्पणियाँ