Upstox मे डिमेट अकाउंट अकाउंट free मे कैसे खोले ।
How to open demat account in upstox
नमस्कार, दोस्त आज हम जानेगे कि डिमेट अकाउंट को कैसे बनाया जाता है । शेयर मार्केट मे ट्रेडिंग करने के लिए हमारा एक डिमैट अकाउंट होना चाहिए। बिना डिमेट अकाउंट के हम ट्रेडिंग नहीं कर सकते है । इसके लिए हम इस आर्टिकल मे upstox मे free मे डिमेट डिमेट अकाउंट को खोलने की प्रोसेज बताएगें।
Ducoment requmente to open demate account in upstox. (Upstox मे डिमेट अकाउंट बनाने के लिए आवश्यकता डाक्युमेन्ट ।
Upstox मे Demate account खोलने के लिए हमे आधार कार्ड के अलावा निम्न की जरूरत पङेगी।
• आधार कार्ड - मोबाइल नम्बर से लिंक होना चाहिए।
• पैन कार्ड-यदि आपके पास पैन कार्ड नही है तो आप कमेन्ट मे बता सकते है हम अगली पोस्ट मे बता देगे कि कैसे आपको मोबाइल फोने से केवल कुछ ही मिनट मे पैन कार्ड बनाना है ।
• Email id
•बैक डायरी
Upstox Demat account process in hind.
Upstox मे free मे डिमेट अकाउंट खोलने के लिए लिए आपको निम्न स्टेप फोलो करना होगा ।
Stap 1 सर्वप्रथम आपको नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना (यहाँ पर हमारा affiliate link दिया गया है । यदि आप हमारे लिंक से डिमैट अकाउंट बनाते है तो एक share की पुरी रिचर्स करके आपको free pdf उपलब्ध करायेंगे जिसेसे आपको ट्रेडिंग सिखने मे बहुत मदद मिलेगी ।)
Upstox मे डिमैट अकाउंट खोलने के लिए क्लिक करें
Stap 2 लिंक पर क्लिक करने पर आपके फोन मे upstox app download होगा फिर app को खोलेग तो ऊपर दिए गए image की तरह डेसर्बोड दिखाई देगा।
Stap 3 . इसके बाद आपको अपना मोबाइल नम्बर डाल और OTP द्वारा वेरिफाई करना है।
Stap 4: मोबाइल नम्बर वेरिफाई होने के बाद आपको 6 अंको का पिन बनाना और दूबारा डालकर कन्फ़र्म रे । इन पिन को आपको याद रखना होगा।
अगले स्टेप मे आपको Email id डालने का आप्शन मिलेगा है तो आप id डालकर id सत्यापित करके आगे बढे।
अब इसके पैन कार्ड नम्बर और जन्म तारीख को डालनी होती है ।
अगले चरण मे आपको अपना व्यक्तिगत विवरण जैसे कि gender, marital states और annual income(वार्षिक आय) डालकर आगे बढ़ना है।
इसके बाद पुछा जाएगा कि आपके द्वारा दी गई जानकारी सही है ।यदि सही है तो yes पर क्लिक करे ।
Stap :5 अब आपको fingerprint set up करने का आप्शन मिलेगा ,यदि आप इसे करना चाहते है तो कर सकते है । नहीं तो छोड़ सकते है ।
Stap :6 अगले पेज मे आपको lets beging पर क्लिक करना है ।
Stap:7 इसके बाद आपको bank account की डिटेल्स मांगी जायेगी, यह सभी डिटेल्स आपको बैक डायरी मे मिलेगी ।
Stap: 8 अगले स्टेप मे आपको Limited time account opening offer लिखा हुआ मिलेगा
जिसमे sing up for free क्लिक करना है ।
अगली लाइन मे आपको do you have your mobile number linked with your AADHAAR Card ?
यदि आपका आधार कार्ड phone number से लिंक हो तो yes पर क्लिक करना है।
Stap: 9 इसके बाद आपको futures & options वाल पेज दिखेगा ।
इसे आप yes या no कर सकते है । यदि आप yes करते है, तो आपको एक incom प्रुफ अपलोड करना है । जैसे कि Bank statement इत्यादि।
यदि आप इसे अभी नहीं करना चाहते है ।तो no कर सकते है । इसके बाद आप जब चाहे तब इसे अपलोड कर सकते है ।
Stap:10 अब आपको अगले स्टेप मे
Pan card number, D.of Barth, mobile number और Email Address डालना है ।
Stap:11 इसके बाद आपको डिजिटल लाॅकर को कनेक्ट करना होगा । इसके लिए आपको कुछ अनुमतियाँ देनी पङेगी ।
Stap:12 अगले चरण मे आपको लाइव फोटो खींचनी है ।
Stap : 13अब आप लास्ट स्टेज मे पहुच जाते है ।
इसके बाद आपको e-sing with AAdhar पर क्लिक करने पर एक पेज open हो जिसमे आपको Esing now पर क्लिक करना है ।
Stape14: e- sing now पर क्लिक करने के बाद आप NSDL की ऑफिशियल साइट पर पहुच जाओगे। इसमें आपको दोनो कोस्टक पर क्लिक करते हुए prosse to esing .बाॅक्स मे वैसी ही sing करनी है , जैसी आपने बैक अकाउंट खोलते समय की थी ।
Stap 15.अब आपको बाक्स पर टिक करना है , ओर अपने आधार कार्ड नम्बर डालकर send OTP पर क्लिक करना है ।
stap 16. आधार OTP उस नम्बर पर आएगा , जिस नम्बर से आधार कार्ड लिंक है । आपको OTP डालना है और वेरिफाई OTP क्लिक करना है ।
17.अब आपको application submitted का मेसैज आयेगा ओर नीचे दिए गए Download ducoment पर क्लिक करके डाक्युमेन्ट डाउनलोड कर लेना है ,इसमे आपकी डिटेल्स दी हुई है ।
![]() |
18. अब आपका अकाउंट upstox की ओर से वेरिफाई होगा ओर वेरिफाई होने के बाद आपकी युजर id और पासवर्ड आपकी Email id तथा मोबाइल नम्बर दोनो पर भेज दिए जायेगे।
19. user id ओर पासवर्ड आने के बाद आपको upstox मे Loge in कर देना है ।
20. अब आपका Demate account बनकर तैयार है । आप ट्रेडिंग शुरू कर सकते है ।
Share market free course
नमस्कार दोस्तों हम इस शेयर बाजार के कोर्स मे आपको वो सभी जानकारी उपलब्ध करगे जिसमे आप बिगनर लेवल से एक अच्छे ट्रेडर बन सकते हो । ओर प्रत्येक चीज को अच्छे तरीके से समझाऐगे ।
शरूआत मे ट्रेडिंग कैसे करे ।
शेयर खरीदने अथवा बेचने से पहले हमे उस कंपनी के शेयर के ग्राफ को समझना होता है । इस ग्राफ का रिचर्स करने के कईं तरीके होते जिसेसे हम पता लगा सकते है कि ग्राफ कब ऊपर जायेगा । इन तरीकों मे एक महत्वपूर्ण तरीका है , ग्राफ पर फिटर लगाना। यह फिल्टर कई प्रकार के होते है आज हम शुरूआती लेवल पर आपको trading view के बारे मे जानकारी देगे ।
इसके लिए आपको trading view पर क्लिक करना है । फिर website मे free sing in करने के बाद आपको आपको इसे डेस्कटाप मोड मे कर देना है , फिर अपना स्टोक सर्च कर उसे सलेक्ट करे । बाई ओर आपको Launch chart पर क्लिक करें।
आगे आपको ऊपर की लाइन मे indicators पर क्लिक करना है । इसमे RSI सर्च करे ओर stochastic RSI पर क्लिक करे ।
इसे बाद आपको मुख्य चार्ट नीचे की तरफ एक अतिरिक्त चार्ट दिखाई देगा ।
इस चार्ट से आप पता कर सकते है की इस स्टाॅक की कीमत कब बढेगी एंव घटेगी ।
![]() |
इसमे आपको को दो लान्स दिखेगी जिसमे एक ब्लयु एवं एक ऑरेन्ज रंग की होगी । जब ब्लयु लाइन, ऑरेन्ज लाइन को नीचे से काटती है । तो स्टाॅक की कीमत बढ़ने की संभावना ज्यादा होती है । तथा वहीं blue लाइन ऑरेन्ज लाइन को ऊपर से काटती है तो स्टाॅक का प्राइज गिरेगे।
आप इस तरीके का उपयोग कर शेयर मार्केट मे ट्रेडिंग कर सकते है जिस समय आपको शेयर मार्केट मे बहुत कम जानकारी हो ।
FAQ
Upstox kya hai in hind?
डिमेट अकाउंट खोलने मे क्या क्या लगता है ।
is it safe to open demat account in upstox?क्या upstox मे डिमेट अकाउंट बनाना सुरक्षित है ?
हाँ, upstox मे डिमेट अकाउंट बनाना सुरक्षित है । भारत के सबसे बङे बिजनैस मैन रतन टाटा ने भी इसमे फन्डिंग दी हुई है ।
Charge to open demat account ?
वर्तमान मे upstox मे डिमेट अकाउंट खोलना बिलकुल फ्री है ।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल मे हमने आपको upstox मे डिमेट अकाउंट अकाउंट बनाने के बारे मे बताया है । यदि आप को डिमेट अकाउंट खोलने अथवा trading view के RSI को समझने कोई भी परेशान होती है ,तो आप हमे नीचे कमेन्ट मे बता सकते है । अथवा content us पेज मे जाकर हमसे सम्पर्क कर सकते है ।
0 टिप्पणियाँ